Friday, November 22

मेरठ कॉलेज टीचर एसोसिएशन ने विभिन्न खेलों में दिखाया दमखम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 दिसंबर (प्र)। मेरठ कॉलेज टीचर एसोसिएशन की ओर से रविवार को आयोजित प्रथम मैक्टा गेम्स- 2023 के भाग-3 का आयोजन मेरठ कॉलेज के भामाशाह पार्क में किया गया। जिसके विभिन्न खेलों में छह आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

महाविद्यालय की डीन प्रो. सीमा पंवार, मुख्य नियंता प्रो. वीरेंद्र कुमार, मैक्टा महामंत्री डॉ. आनंदवीर सिद्धू ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इन खेलों के आयोजन सचिव डॉ. सुधीर मलिक ने बताया कि खेलों के प्रति शिक्षकों में रुचि बढ़ाने के संदेश के साथ इन खेलों में पैदल चाल, साइकलिंग, 100 मीटर रेस गोला फेंक, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। इन खेलों की प्रस्तावित बैडमिंटन प्रतियोगिता जनवरी में कराई जाएगी।

इस अवसर पर मैक्टा कार्यकारिणी सदस्य प्रो. रेखा राना, प्रो. अनुराग सिंह, प्रो. अमृतलाल, डॉ. अशोक कुमार शर्मा, डॉ. श्वेता जैन, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. अरुण कुमार भारती व महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। 4 गुणा 100 मी पुरुष रिले रेस में संयुक्त संकाय विजेता और कला संकाय उपविजेता रहा। 4 * 100 मी महिला रिले रेस में विज्ञान संकाय विजेता व संयुक्त संकाय उपविजेता रहा। 45 से 49 वर्ष महिला आयु वर्ग 100 मीटर रेस में प्रो. वीना चौधरी ने स्वर्ण पदक, डॉ. अर्चना रसायन विज्ञान विभाग ने रजत पदक व डॉ. श्वेता जैन ने कांस्य पदक जीता। 50 से 54 वर्ष महिला आयु वर्ग 100 मीटर रेस में प्रो. नीलम पंवार ने स्वर्ण पदक, डॉ. कल्पना मित्तल ने रजत पदक जीता।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एसके अग्रवाल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि टीचर एसोसिएशन का यह आयोजन सराहनीय पहल है। तथा इस तरह के प्रतियोगिताएं हर वर्ष आयोजित होनी चाहिएं। शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. आनंदवीर सिद्धू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share.

About Author

Leave A Reply