Thursday, November 21

खो-खो स्पर्धा फाइनल मुकाबले में मेरठ कालेज रहा विजेता

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 21 नवंबर (प्र)। डीएन-पीजी कालेज में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ अंतर – महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में मेरठ कालेज, मेरठ विजेता रहा।

डीएन इंटर कालेज के मैदान पर चल रही प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में एनएएस कालेज, मेरठ दूसरे तथा एमएमएच कालेज, गाजियाबाद तीसरे स्थान पर रहा। जबकि मेजबान डीएनपीजी कालेज ने पहली बार प्रतिभाग करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया । पुरुष टीम के खो-खो प्रतियोगिता के समापन के साथ ही महिला टीमों के नाकआउट मैचों की शुरुआत हुई। नाकआउट मुकाबले में डीएन- पीजी कालेज गुलावठी ने इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज, साहिबाबाद को शिकस्त दी।

सीसीएस कैंपस, मेरठ व एमएम कालेज, मोदीनगर के बीच हुए मैच में एमएम कालेज मोदीनगर विजेता रहा। मेरठ कालेज, मेरठ तथा ज्ञान भारती इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, मेरठ के बीच हुए मुकाबले में मेरठ कालेज, मेरठ विजेता रहा। आयोजन सचिव अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि महिला वर्ग की यह स्पर्धा 11 टीमों के मध्य आयोजित की जा रही है। मुख्य अतिथि आरएसएस पीजी कालेज, पिलखुवा की प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता वर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि डीएन इंटर कालेज के प्रबंधक सुनील कुमार गोयल ने पुरुष वर्ग में विजेता रही मेरठ कालेज, मेरठ की टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। संचालन सांस्कृतिक परिषद के मुख्य संयोजक डा. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने किया। क्रीड़ा सचिव नवीन तोमर, छात्र कल्याण अधिष्ठाता पीयूष त्रिपाठी, संदीप कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply