Thursday, October 24

मेरठ देश का 8वां सबसे प्रदूषित शहर, 270 पहुंचा सिटी का एक्यूआई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 अक्टूबर (प्र)। मेरठ की हवा लगातार खराब होती जा रही है। मंगलवार को मेरठ देश का 8वां सबसे प्रदूषित हवा वाला शहर रहा। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 270 पहुंच गया। शहर में अलग-अलग जगहों की बात करें तो जयभीमनगर में 255, गंगानगर में 285, पल्लवपुरम में 265, दिल्ली रोड पर 290 और बेगमपुल पर 275 एक्यूआई दर्ज किया गया।

हर साल वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रेप सिस्टम लागू किया जाता है। इस साल वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर NCR में 15 सितंबर से ही इसे लागू कर दिया गया। ग्रेप में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, PWD, सिंचाई विभाग, NHAI, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, RTO समेत करीब 23 विभाग काम कर रहे हैं। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है।

पराली व कूड़ा जलने से दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में हवा प्रदूषित हो रही है। दिल्ली में ग्रेप का दूसरा चरण लागू होने के बाद भी एक्यूआई का स्तर लगातार तीसरे दिन बढ़कर 360 पर पहुंच गया। दिवाली से पहले यह हाल है तो इसके बाद हालात और गंभीर होंगे। जिम्मेदार अभी भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह नहीं निभा रहे है, जिस कारण प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं हो पा रहा है। हॉट मिक्स प्लांट अभी भी संचालित हो रहे हैं। साथ ही सड़क किनारे खुले में पड़े डस्ट, रेत भी बढ़ते प्रदूषण का कारण बन रहे हैं। निर्माणों पर एंटी स्मॉगगन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। न ही ढककर निर्माण किया जा रहा है।

खराब एयर क्वालिटी प्रेग्नेंट महिलाओं के पेट में पल रहे बच्चे तक को भी नुकसान पहुंचा सकती है। प्रदूषण से नाक, गले, श्वास नली, फेफड़े, स्किन और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा रहता है। इसके अलावा ये डायबिटीज, अल्जाइमर और लगातार सिरदर्द का कारण भी बन सकता है। ज्यादा एक्यूआई में रहने से छोटे बच्चों के दिमागी विकास पर बुरा असर पड़ता है। उनकी मानसिक क्षमता कम होने लगती है। इससे बचने के लिए मास्क पहनकर बाहर निकलने की जरूरत है।

मेरठ में दिन और रात का तापमान स्थिर बना हुआ है। सरदार पटेल कृ​षि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि तीन दिन बाद तापमान में गिरावट दर्ज होने की आशंका है। बुधवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अ​धिकतम तापमान 32.7°C और न्यूनतम तापमान 19.4°C दर्ज किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply