Thursday, December 12

पेपर लीक मामले में मेरठ एसटीएफ ने ग‍िरोह के सरगना समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 मार्च (प्र)। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का मेरठ एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने आज इस गिरोह के 6 सदस्यों को अरेस्ट किया है। इन सभी को टीम मेरठ के ककंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगलातांशी से अरेस्ट करके लाई है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल के लिए 18 फरवरी 2024 की दूसरी पाली की उत्तर कुंजी का उपयोग किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से आठ मोबाइल फोन और एक वैगनार कार को बरामद कर लिया गया है।
वहीं, पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपहिया रोड पठानपुरा, बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी अलीपुर थाना सरधना, प्रवीण पुत्र ओमपाल सिंह निवासी नगलाताशी, रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी गोलाबढ़ थाना टीपी नगर, नवीन पुत्र सुलेख चंद व साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा के रूप में हुई।

बताया गया कि इस गैंग में कुल 14 सदस्य हैं। पुलिस फरार आठ आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
1. दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपविया रोड पठानपुरा कंकरखेड़ा
2. बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम अलीपुर थाना सरधना
3. प्रवीण पुत्र ओमपाल सिंह निवाली नंगलाताशी कंकरखेड़ा
4. रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी गोलागढ़ थाना टीपीनगर
5. नवीन पुत्र सलेखचंद निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा
6. साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा

Share.

About Author

Leave A Reply