मेरठ 02 अगस्त (प्र)। लखनऊ में आयोजित 68वीं उप पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मेरठ जोन की फॉरेंसिक टीम ने अपनी वैज्ञानिक दक्षता, अनुशासन और टीम वर्क के आधार पर राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मेरठ जोन की टीम को प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार ओवरऑल चैंपियन का खिताब प्रदान किया गया है।
68वीं उप्र पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मेरठ जोन की फॉरेंसिक टीम की सफलता पर एसएसपी डॉ. विपनि ताड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की है। साथ ही, टीम को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया है। प्रतियोगिता में सफलता के पीछे मेरठ जोन की फॉरेंसिक यूनिट के वरिष्ठ सदस्य अवनीश कुमार रहे। अवनीश कुमार वर्ष 2015 से मेरठ जनपद में कार्यरत हैं। उनको फॉरेंसिक विज्ञान के विशेषकर बैलेस्टिक क्षेत्र में विशिष्ट अनुभव प्राप्त है। इन्होंने अब तक 50 से अधिक गोलीकांड, शस्त्र परीक्षण, क्रॉस फायर एवं मुठभेड़ मामलों में निर्णायक बैलेस्टिक विधेषण प्रस्तुत किए हैं, जिससे अपराधियों के खिलाफ वैज्ञानिक व विधिक दृष्टि से सशक्त साक्ष्य न्यायालयों में प्रस्तुत हो सके। इनका यह अनुभव घटनास्थल पर ही कारतूस, खोखा, गोली के कोण, फायरिंग डायरेक्शन और हथियार की उपस्थिति को देखकर इन्होंने कई मामलों में तत्काल मौके पर ही प्रारंभिक वैज्ञानिक राय देकर विवेचकों को दिशा प्रदान की है। फोरेंसिक टीम के वरिष्ठ सदस्य अवनीश कुमार ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अलीगढ़ के उप निदेशक अजय श्रीवास्तव, वैज्ञानिक अधिकारी अरविंद यादव व हरेंद्र सिंह जैसे वरिष्ठ वैज्ञानिकों से प्रायोगिक प्रशिक्षण एवं केसवर्क अनुभव अर्जित किया है।
