Thursday, December 12

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन सभागार में की सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट तथा एआरओ के साथ बैठक

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ, 16 अप्रैल।   लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन सभागार में सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट तथा एआरओ के साथ बैठक आहूत की गई। उन्होने कहा कि मतदान वाले दिन सभी सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट समय से अपने मतदान क्षेत्र/पोलिंग बूथ पर अवश्य पहुंच जाये। सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने पास आईकार्ड अवश्य रखे तथा अपना मोबाइल ऑन रखे। संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। मतदान केन्द्रो पर पोलिंग एजेंट अपना कार्ड अवश्य लगाकर रखे।

उन्होने बताया कि मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार बंद हो जाता है फिर भी प्रत्याशियो द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाये तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि हर बूथ पर एक वोटर असिस्टेंस बूथ बनना है ताकि मतदाताओ को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें तथा निर्वाचन को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराये।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा एआरओ उपस्थित रहे।
Share.

About Author

Leave A Reply