Thursday, July 31

ज्वेलरी पार्क के लिए लीज पर उपलब्ध भूमि से मध्यम एवं निम्न वर्गीय कारीगरों को होगा लाभ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जून (प्र)। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आइबीजेए) की बैठक शुक्रवार को मेट्रो प्लाजा स्थित मारवाड़ी भोज में हुई। इसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया। डायरेक्टर दिनेश भारद्वाज एवं अध्यक्ष अनिल जैन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराया।

अनिल जैन ने बताया की सरकार द्वारा ज्वेलरी पार्क में लीज पर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, जो मध्यम एवं निम्न वर्गीय कारीगरों के लिए अच्छी खबर है। महामंत्री तरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर जैना ज्वेलर्स के अतुल जैन, सर्वेश सर्राफ त्रिपुंड ज्वेलर्स, अशोक ऐरन रजत ज्वेलर्स, नरेश माहेश्वरी भवानी ज्वेलर्स, शम्मी सपरा महालक्ष्मी ज्वेलर्स, गोपाल अग्रवाल गोपाल जी ज्वेलर्स, प्रशेन रस्तोगी विद्या ज्वेलर्स, राकेश बंसल बंसल ज्वेलर्स को नियुक्त किया गया। इसके अलावा एडवाइजरी बोर्ड मेंबर्स में रघुनंदन प्रसाद ज्वेलर्स के निदेशक रवि प्रकाश अग्रवाल, किशोर रस्तोगी आरके बुलियन, मुकेश कुमार जैन भूषण स्वरूप मुकेश कुमार जैन, सेठ बिहारी लाल माहेश्वरी बिहारी लाल सर्राफ, अमित गुप्ता सागर ज्वेलर्स, सुयश रस्तोगी रत्न स्वर्णा ज्वेलर्स, विकास चौबे चौबे जी चैन हाउस को रखा गया है।

बैठक में महामंत्री तरुण गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन को ज्वेलरी पार्क के लिए विशेष जिम्मेदारी दी है। हम सभी का कर्तव्य है कि यहां बनने वाले ज्वेलरी पार्क में हम सभी को सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतर हुए ज्वेलरी निर्माण एवं निर्यात कार्य में योगदान देना चाहिए।

Share.

About Author

Leave A Reply