मेरठ 28 जून (प्र)। शिवभक्ति के रंग में रंगने को कांवड़ यात्रा के लिए रोडवेज ने भी कमर कस ली है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव देने के लिए रोडवेज विशेष इंतजाम कर रहा है से दरअसल, कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए एक तरफ से बस या किसी अन्य वाहन के माध्यम से हरिद्वार पहुंचते हैं। वहां से जल उठाकर के अत्यधिक लोग पैदल आते है व कुछ लोग बसों से ही वापसी करते हैं। ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए मेरठ डिपो व दिल्ली बस डिपो द्वारा अतिरिक्त बसें लगाई गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने बताया अभी प्रशासन से बातचीत चल रही है। एक-दो दिन के भीतर रूट निर्धारित कर दिए जाएंगे। सभी रूटों पर लगभग 700 अतिरिक्त बसें लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया मेरठ से हरिद्वार के लिए लगभग 300 बसे चलाई जाएगी और 25 बसें बड़ौत हरिद्वार के लिए लगाई जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने बताया कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार रोडवेज ने पर्यावरण संरक्षण और यात्रियों की सुविधाओं को के प्राथमिकता दी है। इसी क्रम में मेरठ डिपो से नई बीएस-6 मानक वाली आधुनिक बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि यात्रियों के लिए कई सुविधाओं से भी लैस हैं। इन बसों में जीपीएस सिस्टम की सुविधा होगी, जिससे रीयल टाइम ट्रैकिंग संभव हो सकेगी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हर बस में प्राथमिक चिकित्सा किट, अग्निशमन यंत्र और एलईडी डिस्प्ले की व्यवस्था की गई है। इन बसों की सीटें भी पहले से अधिक आरामदायक है। जिससे लंबी दूरी की यात्रा में थकान नहीं होगी। साथ ही इन बसों में डीजल की खपत भी कम होती है और ध्वनि प्रदूषण भी बहुत कम रहता हैं।
बालैनी से पूरा महादेव के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें
डिपो प्रभारी रुकमेश ने बताया कांवड़ यात्रा लिए रोडवेज विभाग ने विशेष तैयारी की को देखते हुए इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा है बालेनी पूरा महादेव जाने वाले यात्रियों के लिए मेरठ से स्पेशल बस सेवाएं चलाई जाएंगी। यह बसें निर्धारित समय और रूट पर चलेंगी जिससे यात्रियों को सीधे गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत होगी।