Wednesday, October 15

बदहाली: सूख गया स्विमिंग पूल, ‘डूब’ गई तैराकी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जून (प्र)। तैराकी में एक समय पदकों की झड़ी लगाने वाला मेरठ अब प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग भी नहीं कर रहा है। उत्तर प्रदेश तैराकी संघ की ओर से लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार 27 जून से 30 जून तक प्रदेश स्तरीय 39वीं सब- जूनियर व 54वीं जूनियर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित कराई जा रही है। यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में होगी, जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागी तैराकों को 246 पदक जीतने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तैराक 41वीं सब-जूनियर और 51वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी चुने जाएंगे। बावजूद इसके प्रदेशीय प्रतियोगिता में मेरठ की टीम नहीं भेजी गई है। तैराकी संघ की यही उदासीनता मेरठ से तैराकों को बाहर जाने को मजबूर करती है।

जिला तैराकी संघ के सचिव अशोक सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। साथ ही कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्विमिंग पूल बंद होने के कारण मेरठ की टीम नहीं तैयार की जा सकी और न ही प्रदेशीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भेजी गई। सवाल यह है कि तैराकी संघ में सचिव बीमार हैं तो अन्य किसी पदाधिकारी व कोच ने मेरठ की टीम तैयार करने की कोशिश भी नहीं की। स्टेडियम का स्विमिंग पूल बंद है, लेकिन शहर में जूनियर स्तर के ट्रायल के लिए अन्य स्विमिंग पूल भी हैं।

मेरठ से निकट ही गाजियाबाद और नोएडा में ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल हैं, जहां तैराकों के लिए मंडलीय ट्रायल आयोजित हो सकते थे। सीखने का स्थान न सिखाने वाले कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल होने के बाद भी यहां लर्नर पूल न होने से नए तैराक तैयार नहीं हो पाते। स्टेडियम के स्विमिंग पूल वर्तमान में जीर्णोद्धार चल रहा है। इसके पहले भी यहां केवल उन्हीं तैराकों को अभ्यास की अनुमति मिलती है जो पहले से तैराक हैं। जो अभिभावक बच्चों को तैराकी सिखाना चाहते हैं वह करन पब्लिक स्कूल परिसर, भामाशाह पार्क, आइआइएमटी विश्वविद्यालय परिसर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, विद्या भारती इंटर कालेज आदि जगहों पर ले जाते हैं। यहां भी केवल वर्ष चार महीने ही सीखने का अवसर मिलता है जबकि तैराकी प्रतियोगिता के लायक प्रशिक्षण यहां भी पूरा नहीं मिल पाता है।

Share.

About Author

Leave A Reply