Thursday, November 13

मंत्री और विधायक भी सरकारी अफसरों की कार्यप्रणाली से परेशान, सीएम साहब आम आदमी को सुविधा और सुरक्षा हेतु दोषियों के खिलाफ हो ठोस कार्रवाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मजबूत इरादों और इच्छाशक्ति के साथ स्वयं निर्विवाद नेता के रूप में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए भय मुक्त वातावरण भ्रष्टाचार मुक्त और निर्देशों का पालन कराने के लिए प्रयासरत नजर आते हैं। सीएम के रूप में उनका काम नौकरशाहों को आदेश देने जनपदों का दौरा कर यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि सब अपना काम सही करें मगर सरकारी बाबूओं को सीएम की बातें समझ नहीं आ रही लगती है क्योंकि यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा को यह दोहराना पड़े तो बिजली कटौती अफसरों की सरकार के खिलाफ साजिश है और वो शासन को बदनाम करना चाहते हैं। बैठक में अफसरों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने यह बात कहीं। दूसरी ओर कानपुर के अकबरपुर थाने के सामने कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गत दिवस साढ़े छह घंटे थाने पर धरना देती रही। बाद मंें जब चौकी प्रभारी को हटाया और एसपी ने जांच का आश्वासन दिया तो उनके द्वारा धरना समाप्त किया गया। यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी मंत्री इस तरह के आरोप लगाने के साथ सीएम से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन जो खबरें अफसरों की सामने आ रही हैं उनसे यह स्पष्ट हो रहा है कि अफसरों पर वो असर दिखाई नहीं दे रहा जो होना चाहिए। उदाहरण के रूप में नगर निगमों आवास विकास और प्राधिकरण के अफसरों की कार्यप्रणाली से देखा जा सकता है। निगम अफसर साफ सफाई कराने में असफल है। स्मार्ट सिटी का सपना भी इनकी लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते सफल नहीं हो रहा। भूमाफियाओं और अवैध निर्माणों और इस बारे में नियमों को लागू कराने में असफल अफसरों को देखा जा सकता है।
जहां तक यूपी के सीएम योगी की धमक और डर उनके कार्यभार संभालने से चर्चा में रहा है। मगर जहां तक दिखाई दे रहा है उनकी घोषणा गडढा मुक्त सड़क पूरी नहीं हो पा रही है। कांवड़ यात्रा में अफसर संख्या बढ़ाने के नाम पर व्यवस्था बनाने की नहीं करवा पाए।
मुख्यमंत्री जी आम आदमी को अफसरों से शिकायत ना हो उसके लिए भ्रष्टाचार के आरोप वालों की जांच कराकर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर समयपूर्व सेवानिवृति और उनकी व्यक्तिगत संपत्ति से वसूली कराई जाए। तभी सरकार और आपका इकबाल बुलंद हो सकता है और जनता को सुविधाएं मिल सकती हैं।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply