मेरठ 28 जुलाई (प्र)। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शौकीन गार्डन में रविवार सुबह स्थानीय लोगों और किन्नरों ने युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। मरने वाले की पहचान अभी तक नहीं हुई है। इस मामले में पुलिस ने किन्नरों से पूछताछ की तो उन्होंने थाने के सामने कपड़े उतारकर हंगामा कर दिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल भेजने पर किन्नर पुलिस पर उसे छोड़ने का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें मौके से हटाया। पुलिस की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे एक 35 वर्षीय युवक शौकीन गार्डन में पहुंचा था क्षेत्र के लोगों ने उसे लाठी- डंडों से जमकर पीटा। पिटाई करने वालों में किन्नर भी शामिल रहे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाकर थाने ले गई। हालत गंभीर होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं कर पाई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान कुछ किन्नर थाने पहुंचे और युवक को छोड़ने का आरोप पुलिस पर लगाते हुए हंगामा करने लगे। किन्नरों ने अपने कपड़े भी उतार दिए और सड़क पर लेट गए। पुलिस के काफी समझाने पर भी वह नहीं माने। पुलिस को हंगामा शांत करने के लिए सख्ती बरतनी पड़ी।
इसी बीच सूचना मिली कि अस्पताल में भर्ती युवक की मौत हो गई है। इसके बाद किन्नर चुपचाप मौके से निकल गए। सीओ ने बताया कि युवक के पास पहचान संबंधी कुछ नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 72 घंटे के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हत्या के सही कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
बच्चा चोरी और ड्रोन उड़ाने का आरोप लगा किया हमला
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक एक साथी के साथ कपड़े बेचने के लिए फेरी लगा रहा था, लेकिन पुलिस को न तो उसके साथी की जानकारी मिली और न ही कपड़े मिले इतनी सुबह कपड़ों की फेरी लगाने की बात भी किसी के गले नहीं उतर रही। लोगों ने उस पर बच्चा चोरी का प्रयास और ड्रोन उड़ाने का भी आरोप लगाया, लेकिन पुलिस को इसका भी कोई साक्ष्य मौके से नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि हत्या की वजह कुछ और है। इसके चलते वह गहनता से जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज
सीओ कोतवाली ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें कुछ लोग युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। समर गार्डन चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार की ओर से शौकीन गार्डन निवासी सुहेल उर्फ काला, अनस और शाहवेज व कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी।
साजिश के तहत तो नहीं की गई हत्या
युवक पर जिस तरह आरोप लगाते हुए बुरी तरह पिटाई की गई, इससे इस घटना को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा तो नहीं युवक की साजिश के तहत हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि युवक नशे की हालत में था। ऐसे में यह मामला उलझ गया है। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान होने पर मामला कुछ स्पष्ट हो सकता है।