मेरठ 20 अगस्त (प्र)। यूपी में नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर भर्ती में सेंध नहीं लग पाएंगी। उसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। एसटीएफ ने नकल माफिया और उनसे जुड़े लोगों के पांच सौ मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए हैं। ताकि नकल माफिया का मूवमेंट पता चल सके। साथ ही उनके वाट्सएप ग्रुप की भी निगरानी रखी जा रही है। कंट्रोल रूम से तीन स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर निगरानी करेंगे। थाना प्रभारी के मोबाइल से कंट्रोल रूम के कैमरे कनेक्ट होंगे, उसके बाद सभी अफसरों के मोबाइल पर परीक्षा को देखा जा सकेगा। साथ ही लखनऊ से बैठे अधिकारी भी पुलिस भर्ती कक्ष को देख सकेंगे।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17-18 फरवरी को कराई गई थी। पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को निरस्त कर दिया। उसके बाद एसटीएफ ने पेपर लीक करने वाले नकल माफिया राजीव नयन मिश्रा, रवि अत्री, विक्रम पहल समेत सभी आरोपितों को जेल भेज दिया। अभी तक चार आरोपित जेल में है, जबकि अन्य जमानत पाकर जेल से रिहा हो चुके है। शासन ने दोबारा से 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा उक्त तिथि में दो पालियों में कराई जाएगी। उसके लिए जनपद में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सभी केंद्र सरकारी स्कूल और कालेजों में रखे गए है। प्रत्येक पाली में करीब 17हजार अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों की थ्री लेयर सुरक्षा रखी जा रही है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र से लेकर आधार कार्ड तक स्कैन किए जाएंगे। फोटो का मिलान भी पूरी तरह से होगा। उसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति की मदद नहीं ली जाएगी। अभ्यर्थियों की चेकिंग करने के लिए भी इस बार पुलिस बल को ही लगाया गया है। केंद्र के पचास मीटर दायरे परीक्षा के समय कोई नहीं घूम सकेगा। परीक्षा के बाहर की निगरानी के लिए आरएएफ को भी लगा दिया गया है।
एसटीएफ एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि सभी नकल माफिया और उनके रिश्तेदार और उनसे जुड़े लोगों के मोबाइल नंबर जुटाए गए हैं। सभी के नंबर सर्विलांस पर लेकर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी। साथ ही उनके वाट्सएप ग्रुप में भी डीके ठाकुर, एडीजी जोन कुछ पुलिस कर्मियों को प्रवेश कराया गया है। ताकि हर मूवमेंट की जानकारी रख सकें। इतना ही नहीं पुराने सभी मामलों में आरोपित बने लोगों की थाने स्तर से निगरानी की जा रही है। एसटीएफ और एटीएस ने अपना काम शुरू कर दिया है। पहले से ही परीक्षा केंद्रों को भी जांचा जा रहा है। उक्त होटलों की भी निगरानी की जा रही है, जहां पर फरवरी में हुए परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुए थे । जेल में बंद आरोपितों पर भी एसटीएफ नजर रखे हुए है।
होटलों में रुकने वालों का होगा रिकार्ड
बाहरी लोग होटलों में रूक रहे हैं, तो उनका भी रिकार्ड देखा जा रहा है। साल्वर गिरोह के सदस्य पहले से ही अपने साथियों को होटल में रूकवाते हैं । ऐसे में सभी होटल स्वामियों से भी संपर्क किया जा रहा है। बिहार, हरियाणा या अन्य राज्य से आए ग्राहकों की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देंगे। ताकि पुलिस उनका वेरीफिकेशन कर सकेगी।
इन नंबरों पर दें जानकारी
पुलिस भर्ती परीक्षा में कोई भी परेशानी आ रही है, या कोई पास कराने का झांसा दे रहा है, आप इन नंबरों पर जानकारी दें, ताकि उसे पकड़ा जा सके। यूपी एसटीएफरू 9454401209 नोडल अफसर भर्ती रू 9454401913
एक करोड़ का जुर्माना या उम्र
पुलिस भर्ती में नकल कराते या पेपर लीक करने वाले आरोपितों पर नए कानून के तहत एक करोड़ का जुर्माना या फिर उम्रकैद या दोनों भी हो सकते हैं। इसलिए परीक्षार्थी भी नकल कराने वालों के झांसे में न आएं। थ्री लेयर सुरक्षा के साथ एआइ तकनीकी का प्रयोग भी किया गया है।