Monday, July 7

उत्तराखंड सीमा पर रोके जाएंगे 12 फीट से अधिक ऊंचाई वाले म्यूजिक सिस्टम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 जून (प्र)। 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। रविवार शाम को एडीजी भानू भास्कर ने कांवड़ यात्रा को लेकर थाना प्रभारी समेत जोन के 500 पुलिसकर्मियों के साथ आनलाइन बैठक की। कहा कि 2023 में विद्युत लाइन से म्यूजिक सिस्टम (डीजे) टकराने पर मेरठ के राली चौहान में पांच लोगों की मौत हुई थी। इस घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार डीजे की ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 16 फीट से अधिक होने पर कार्रवाई होगी। आवाज 75 डेसीबल से ज्यादा नहीं होगी। किसी भी हालत में 12 फीट से अधिक ऊंचाई वाले डीजे को उत्तराखंड सीमा से उप्र सीमा में प्रवेश नही करने दिया जाएगा। कांवड़ शिविर भी सड़क के बांई तरफ 100 मीटर की दूरी पर लगेंगे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह म्यूजिक सिस्टम से लेकर रूट मैप तक स्वयं देखे। जोन के 22 प्वाइंटों पर कांवड़ यात्रा का खाका तैयार करें। कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के साथ शहर और देहात में बैठक करें। करने के आदेश दिए। एक सप्ताह बाद जोन स्तर की बैठक मुजफ्फरनगर में होगबी। उसके बाद व्यवस्था को अंतिम रूप डीजीपी खुद देंगे।

एडीजी ने बैठक में हिदायत दी कि सभी पुलिसकर्मी कांवड़ में म्यूजिक सिस्टम लेकर जाने वाले संचालकों से बातचीत करें। ताकि वह म्यूजिक सिस्टम की ऊंचाई और लंबाई नियम अनुसार ही बनाए । चेता दिया जाए कि नियमों का पालन नहीं करने वाले म्यूजिक सिस्टम मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा वाले मार्गों को निरीक्षण कर लिया जाए। टूटी सड़कों की रिपोर्ट बना कर दें। ताकि उन्हें कांवड़ यात्रा से पहले सही कराया जा सकें। सड़क पर लाइट व्यवस्था के बारे में भी अपनी रिपोर्ट तैयार करें।

डीआइजी कलानिधि नैथानी, डीआइजी सहारनपुर रेंज अभिषेक सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताडा और कप्तान रोहित सजवान समेत जोन के सात जनपदों के कप्तान और एएसपी, सीओ, इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज शामिल रहे।

रूट मैप को देखने के दिए आदेश
गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में भारी वाहनों को कब रोका जाएगा।
रोडवेज बसें और हल्के वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था क्या रहेगी।
हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले वाहनों को किस मार्ग से निकाला जाएगा।
बिजनौर से दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए कौन सा मार्ग उपयुक्त रहेगा।
मुरादाबाद से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहनों का भी रूट तय होगा ।
मेरठ से बागपत, शामली, बडौत जाने वाले मार्ग भी यातायात व्यवस्था बनाई जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply