Sunday, December 22

बाइक और स्कूटी की भिंडत में नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक की मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 सितंबर (प्र)। नगर पंचायत कार्यालय में तैनात एक लिपिक की टीपीनगर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की वजह तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की लिपिक की स्कूटी में टक्कर मारना रही। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी की मदद से पुलिस फरार की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भिजवा दिया है। आरोपी मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। क्लर्क के परिवार में कोहराम मचा है।

दिल्ली रोड देवतापुरम निवासी 55 वर्षीय राजसिंह पुत्र शंकर लाल सिंह नगर पंचायत कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात रहे। मंगलवार शाम वह अपनी स्कूटी से घर के लिए रवाना हुए। दिल्ली रोड पर आईआईए रोड पर अचानक सामने से आई तेज रफ्तार केटीएम बाइक से उनकी स्कूटी की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि राजसिंह उछलकर दूर जाकर गिरे। सिर जमीन पर लगने से लहूलुहान हो गए। यही नहीं उनकी नाक, मुंह और कान से खून आने लगा। लोग तुरन्त उन्हें उठाकर अस्पताल की तरफ भागे और पुलिस को सूचना दी।
बागपत रोड स्थित अस्पताल में चिकित्सकों ने राजसिंह को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि हादसे की सूचना देने के करीब 20 मिनट के बाद टीपीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक व स्कूटी अपने कब्जे में ली। देरी से आने को लेकर लोग खासे नाराज भी दिखे। इसके बाद पुलिस अस्पताल आ गई। राजसिंह की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस ने परिजनों से संपर्क साधा, जिसके बाद परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया।

बताया जाता है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, उस जगह लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इसका लाभ उठाकर आरोपी बाइक सवार मौके पर ही बाइक को छोड़कर भाग निकला। यह भी बताया जा रहा है कि बाइक सवार गलत दिशा में बाइक दौड़ा रहा था। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक-स्कूटी भिड़ंत में क्लर्क की मौत हुई है। बाइक सवार युवक कहां है, इसका पुलिस पता लगा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply