मेरठ 03 जून (प्र)। रोडवेज के भैंसाली बस अड्डे और डिपो को शहर के बाहर स्थानांतरित करके नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) के स्टेशनों के पास स्थापित करने की कवायद की जा रही है। भैंसाली बस अड्डा और वर्कशाप की भूमि को सरकार ने एनसीआरटीसी को सौंप दिया है। उसके बदले में एनसीआरटीसी नमो भारत के मेरठ साउथ स्टेशन के पास भूडबराल गांव में तथा मोदीपुरम स्टेशन के पास दुल्हैडा और सिवाया गांव की सीमा में भूमि अधिग्रहण करके बस स्टेशन और डिपो का निर्माण कराएगा। इनके लिए जिला प्रशासन की मदद से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इन दोनों बस अड्डों और डिपो का ले आउट और ड्राइंग एनसीआरटीसी ने नए सिरे से तैयार की है। जिसे जिला प्रशासन और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजकर सुझाव मांगे गए हैं।
एनसीआरटीसी के उप मुख्य अभियंता सिविल अभिषेक कुमार ने एक पत्र के साथ ले आउट जिला प्रशासन और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजे हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि नमो भारत ट्रेन के मेरठ साउथ और मोदीपुरम स्टेशन के पास बस अड्डों और डिपो के लिए पूर्व में भी ले आउट प्लान तैयार करके अनमोदित कराए गए थे लेकिन वर्तमान भोगोलिक परिस्थितियों एवं संचालन संबंधी जरूरतों को देखते हुए ले आउट प्लान को बदला गया है। दोनों स्थानों के साइट प्लान, बस टर्मिनल बिल्डिंग प्लान, डिपो बिल्डिंग प्लान, एलीवेशन, सेक्शन और 3डी इमेज तैयार की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इनपर सुझाव मांगे हैं। कहा है कि इसके बाद इनके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जारी है भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया
मोदीपुरम में 2.6 एकड़ भूमि में बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। जबककि 5.95 एकड़ सरकारी भूमि में डिपो का निर्माण होगा। मेरठ साउथ स्टेशन के पास गांव भूडबराल में 3.4 एकड़ भूमि में बस अड्डा निर्माण तथा 3.5 एकड़ भूमि में डिपो का निर्माण किया जाएगा। दोनों स्थानों पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला प्रशासन के माध्यम से कराई जा रही है। अधिग्रहण प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।
जिलाधिकारी डा. वी के सिंह का कहना है कि रोडवेज बस अड्डे व डिपो हाईटेक होंगे। डिजाइन भी उसी प्रकार तैयार कराया गया है। एनसीआरटीसी निर्माण की निविदा करेगा व जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण कर रहा है।