Friday, July 4

नौचंदी मैदान में लगेगी भारत माता और महात्मा गांधी की नई प्रतिमा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 अप्रैल (प्र)। नौचंदी मेला क्षेत्र में लगी भारत माता और महात्मा गांधी की पुरानी प्रतिमाओं को हटाकर नई लगाई जाएगी। साथ ही बरसात से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिमाओं के ऊपर छतरी भी बनाई जाएगी। बुधवार को निरीक्षण पर पहुंचे नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने निर्माण अनुभाग को पुरानी प्रतिमाओं को बदलने का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।

नौचंदी मेले की अव्यवस्थाओं और प्रतिमाओं के दरकने की खबर का कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद और नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने संज्ञान लिया। पहले बैठक में कमिश्नर ने नौचंदी मेले की तैयारियों का फीडबैक लिया। इसके बाद नगर आयुक्त नौचंदी मेला क्षेत्र पहुंचे। सबसे पहले भारत माता की प्रतिमा देखी। हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही निर्माण अनुभाग के इंजीनियरों ने कारीगर को बुलाकर प्रतिमा के दरके हुए हिस्से को सही कराने का कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन नगर आयुक्त ने इसे उपयुक्त नहीं बताया।

उन्होंने कहा कि प्रतिमा काफी पुरानी हो गई है। अधिशासी अभियंता अमित शर्मा को निर्देश दिया कि नई प्रतिमा खरीदने का प्रस्ताव तैयार कराएं। प्रतिमा स्थल पर छतरी का निर्माण कार्य भी कराएं, ताकि नई प्रतिमा लगने के बाद बरसात से भी इसकी सुरक्षा की जा सके। यहां से वह महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। प्रतिमा काफी पुरानी होने के कारण दरक गई है। नगर आयुक्त ने यहां भी नई प्रतिमा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि प्रतिमा आने तक सप्ताह भर के अंदर छतरी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए। छतरी की डिजाइन का चयन एक-दो दिन में कर लें, ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सके । उन्होंने मेला क्षेत्र की सड़कों के निर्माण सहित सभी कार्यों के लिए जल्द टेंडर निकालने का निर्देश दिया है।

पुराने यूरिनल ध्वस्त होंगे, नए बनेंगे
नौचंदी मेला क्षेत्र में बाले मियां की दरगाह वाले रास्ते पर निर्मित पुराने यूरिनल और शौचालयों को ध्वस्त कर उनके स्थान पर नए यूरिनल बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि दुकानों के बीच बने यूरिनल का कनेक्शन सीवर लाइन से किया जाए। पटेल मंडप में शौचालय और यूरिनल का निर्माण नए सिरे से कराया जाएगा। इंजीनियरों को ये सारे प्रस्ताव तीन दिन के अंदर बनाकर प्रस्तुत करने हैं।

मेला क्षेत्र में बनेगी एक और ग्रीन बेल्ट
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में एक और ग्रीन बेल्ट विकसित करने का निर्णय लिया । अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार व अधिशासी अभियंता ने भी ग्रीन बेल्ट बनने से उड़ने वाली धूल में कमी आने की बात कही। कच्ची जमीन में इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का निर्देश दिया। पटेल मंडप के अंदर खड़े ई-रिक्शा हटाने और मंडप की रंगाई-पुताई कार्य जल्द शुरू कराने को कहा गया।

Share.

About Author

Leave A Reply