मेरठ 06 सितंबर (प्र)। आपकी गाड़ी का फिटनेस, प्रदूषण या बीमा सर्टिफिकेट नहीं है या फिर एक्सपायर है और आप टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं तो आपका आॅनलाइन चालान स्वत: कट जायेगा। यह नयी व्यवस्था सभी टोल टैक्स पर एक हफ्ते पहले ही लागू कर दी गयी है। शहर के कई लोगों के पास इसका चालान उनके मोबाइल पर आया है। इससे लोग हैरानी में हैं। इस नयी व्यवस्था से कोई भी गाड़ी का फिटनेस या बीमा नहीं है तो आॅनलाइन चालान कटना निश्चित है। पीड़ित अंकित भारद्वाज ने बताया कि उनकी गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल हो गया था। वे सिवाया के टॉल प्लाजा से होकर जैसे ही गुजरे, आधे घंटे के अंदर उनके मोबाइल पर 10 हजार का चालान आ गया। उन्हें पहले से इस बात की जानकारी नहीं थी। वहीं, दूसरी ओर बताया गया है कि इस नई व्यवस्था की जानकारी मंत्रालय की ओर से तमाम माध्यमों के द्वारा लोगों को दी गयी है।
बताते चले कि टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरा परिवहन विभाग के सर्वर से जुड़ा हुआ है। वहां पर ई डिटेक्टशन सेल बना हुआ है। जैसे कोई वाहन जैसे ही टोल प्लाजा से गुजरता है, वहां लगा सीसीटीवी वाहन का नंबर लेकर परिवहन विभाग के सर्वर को भेज देता है, इससे वाहन के बारे में पता चल जाता है कि गाड़ी का फिटनेस, बीमा और प्रदूषण सर्टिफिकेट भी अद्यतन है या नहीं। कैमरा वाहन चालक का फोटो भी भेजता है,
इससे पता चलता है कि चालक ने बेल्ट पहना है या नहीं। परिवहन विभाग का सर्वर गाड़ियों के नंबर से उसका फिटनेस जांच लेता है और तत्काल ही आॅनलाइन वाहन मालिक के मोबाइल पर चालान भेज दिया जाता है। यह व्यवस्था सभी टोल टैक्स पर कुछ समय पहले शुरू हुई है। अगर वाहन का कोई भी कागजात फेल है तो उसे शीघ्र ठीक करा लें, ताकि जुमार्ना से बच सकें।