Monday, January 13

मेडिकल में 48 घंटे से पानी न सफाई, गंदगी से परेशान तीमारदारों का हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 जनवरी (प्र)। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में 48 घंटे से पानी सप्लाई बंद होने से साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई। वार्डों में भर्ती मरीज, तीमारदार गंदगी से परेशान हो गए। बेहाल तीमारदारों ने वार्ड का वीडियो बनाना चाहा तो सुरक्षा गार्डों ने धमकी देकर मोबाइल बंद करा दिया। हंगामे के बाद देर शाम कुछ वार्डों में सफाई कराई गई।

मेडिकल कॉलेज में नए ओपीडी ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए पानी की मुख्य लाइन शिफ्ट करने का काम चल रहा है। शनिवार से कैंपस और अस्पताल परिसर में पानी की सप्लाई बंद है। शनिवार को भी पानी को लेकर हंगामा हुआ था। तब कहा गया कि रविवार से पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी लेकिन रविवार को भी पानी नहीं आया। पानी न आने से सफाई भी नहीं हुई। कूड़ा भी नहीं उठा। टॉयलेट की सफाई न होने से वार्डों में बदबू फैल गई। तीमारदारों ने कर्मचारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। भारतीय किसान यूनियन (अनंत) के प्रदेश संगठन मंत्री सचिन शर्मा के चाचा राजू शर्मा आईटी वार्ड में भर्ती हैं। सचिन शर्मा ने बताया कि शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को धरना प्रदर्शन करेंगे।

सीनियर डॉक्टर नहीं पहुंचे
रविवार का दिन होने के कारण मेडिकल की चिकित्सा व्यवस्था जूनियर डॉक्टरों के हवाले रही। कोई भी सीनियर डॉक्टर वार्डों से लेकर इमरजेंसी में नहीं पहुंचा। मरीज और तीमारदार पूरे दिन गंदगी और बदबू से परेशान रहे।

सुरक्षा के नाम पर गार्डों की दबंगई
सचिन शर्मा ने आरोप लगाया मेडिकल अस्पताल के गार्ड सुरक्षा के नाम पर दबंगई कर रहे हैं। जो मरीज समस्या के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है गार्ड उसे धमकी देकर चुप करा देते हैं। उन्होंने गंदगी का वीडियो बनाया तो सुरक्षा गार्डों ने धमकी देकर मोबाइल बंद करा दिया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान का कहना है कि नए ओपीडी ब्लॉक के निर्माण के लिए पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है। इस कारण कैंपस और अस्पताल में पानी की सप्लाई बंद की गई है। सोमवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी। वार्डों में साफ सफाई कराई जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply