मेरठ 13 जनवरी (प्र)। मेडिकल क्षेत्र में क्लाउड 9 के पास शिवालिक होम्स में शिक्षक दंपति के यहां हुई लूट में फरार दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगी। रविवार को एसपी सिटी ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस की मानें तो एक सप्ताह पहले मुख्य आरोपी विशाल ने लूट की योजना बनाई थी। वह रेकी के लिए दो बार घर भी आया।
रविवार को पुलिस ने लूट के मामले में फरार दोनों आरोपियों को भी धर दबोचा। इंस्पेक्टर शीलेश कुमार ने बताया कि रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि शिवालिक होम्स में हुई लूट में शामिल फरार आरोपी नीशु बीएनजी कट के पास मौजूद है। पुलिस ने पीछा किया तो वह गेसूपुर वाले रास्ते पर भाग निकला। उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। नीशु ने ही अनन्या पर तमंचे की बट से हमला किया था।
वहीं, पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए सीओ सिविल लाइन के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था। जांच में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिससे अब्दुल्लापुर निवासी विशाल की पहचान हुई। घटना में बदमाश संदली खरीदने के बहाने घर में घुसे थे। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई नकदी और सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
क्लाउड-9 के सामने स्थित शिवालिक होम्स में शिक्षक दंपति रवींद्र कुमार अग्रवाल और वंदना अग्रवाल अपनी इकलौती बेटी अनन्या के साथ रहते हैं। 10 जनवरी की सुबह इनके यहां दो बदमाशों ने लूट की वारदात की और घर पर अकेली अनन्या को बंधक बनाकर कीमती सामान समेटकर ले गए। पुलिस ने छानबीन सीसीटीवी कैमरों से शुरू की और बदमाशों का पीछा किया। 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जाकर बदमाशों की लोकेशन मिल सकी।
वारदात के लिए दोनों बदमाश पैदल आए थे, ऐसा सीसीटीवी फुटेज से प्रतीत हो रहा था, लेकिन इलेक्ट्रिशियन विशाल ही लुटेरों को बाइक से छोड़कर गया था। वारदात के बाद वह उन्हें उसी जगह से लेकर फरार हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। जेलचुंगी पहुंचकर जैसे ही लुटेरों ने मुंह पर बंधा मफलर हटाया, उनके चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए। वह फोटो पुलिस ने परिवार को दिखाई, तो उन्होंने बाइक चलाने वाले की पहचान अपने इलेक्ट्रिशियन विशाल और उसके दोनों साथियों के रूप में कर दी। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस ने विशाल के घर दबिश डाली लेकिन वह हाथ नहीं आया। घर की तलाशी में भी कुछ नहीं मिला। विशाल सारा सोना जैकेट में लेकर घूम रहा था। शनिवार रात जागृति विहार एक्सटेंशन में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे दबोचकर माल बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जो नाबालिग है।
बहादुर बेटी का प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
घर पर अकेली होकर भी लुटेरों से भिड़ने वाली बहादुर बेटी अनन्या को एसएसपी डा. विपिन ताडा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। अनन्या को यह प्रशस्ति पत्र एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान सौंपा। पिता रवींद्र व मां वंदना ने पुलिस टीम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा को धन्यवाद दिया। शाम को ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर भी शिवालिक होम्स पहुंचे और परिवार से मिले। उन्होंने भी अनन्या को बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सराहा।
