मेरठ 04 जून (प्र)। आवासीय भवन व भूखंडों पर कमर्शियल दुकाने व कांप्लेक्स बनाने वालों का आवंटन निरस्त होते ही ढाई हजार किराएदारों को मकान मालिक ने नोटिस भेज दिया है। मकान मालिकों को अपने मकानों के आवंटन का डर सता रहा है। जिससे दिन भर व्यापारियों में खलबली मची रही। वहीं, आवास विकास परिषद के अधिकारियों का कहना है कि आवंटन निरस्त होने की कार्रवाई जागृति विहार व माधवपुरम में भी की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आर्डर पर यह कार्रवाई की जा रही है।
आवास विकास परिषद ने अपने नियम बताकर कई मकानों व भूखंडों का आवंटन निरस्त करने का आदेश पारित किए है। 50 से ज्यादा मकानों व भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। जिससे मंगलवार को व्यापारियों में खलबली मची रही। सारे व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि पहले से बाजार में मंदी छाई हुई है। अब उनके मकानों व भूखंडों का आवंटन निरस्त हो गया है। जिससे वह बर्बाद हो गए हैं। शास्त्री नगर, सेंट्रल मार्केट, सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 9, 10 में पांच हजार से ज्यादा आवंटियों ने सड़क के सामने आए अपने प्लाटों व भवनों में दुकानें बना ली। उन्हें आय का साधन मानते हुए अन्य लोगों को किराए पर दे रखी है।
आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने आवासीय भवनों पर बनी दुकानों का सर्वे किया। अब आवंटियों का आवंटन निरस्त कर दिया। जिससे अन्य आवंटियों में खलबली मच गई। मकान मालिक ने किराए पर दी गई दुकानों को खाली करने के लिए नोटिस दे दिया है। जिससे वह अपना दुकानों का हिस्सा तोड़ ध्वस्तीकरण की प्रकिया से बच सकें। आवास विकास के इंजीनियर का कहना है कि सेंट्रल मार्केट में बने तीन मंजिला कांप्लेक्स का 2014 में आवंटन निरस्त हो गया। इसके बाद भी कांप्लेक्स मालिक ने दुकानों को अन्य दुकानदारों को बेच दिया।
9 जून को खोला जाएगा ई-टेंडर
नौ जून को ध्वस्तीकरण के लिए 1.67 करोड़ का ई-टेंडर खोल जाएगा। इसके बाद चिंहित हुए 32 भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
व्यापारियों की हुई मीटिंग
शास्त्री नगर के व्यापार मंडलों की पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें यह बात रखी गई कि 60 पंजीकरण निरस्त कर दिए गए, इस विषय को लेकर प्रतिदिन प्रतिनिधियों से मुलाकात की जाएगी। आज सुबह 10:00 बजे सभी लोग इकट्ठा होंगे। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय पर जाएंगे। वहां से आने के बाद 12:00 दोपहर बजे मार्केट खोला जाएगा।
