Thursday, April 3

बीपीएड और एमपीएड में अब प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 मार्च (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय परिसर और संबंद्ध कालेजों में संचालित बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले अब प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन दोनों पाठ्यक्रमों में अब तक केवल फिजिकल फिटनेस टेस्ट के परिणाम के आधार पर मेरिट बनती थी। जिस पर प्रवेश होते थे। अब प्रवेश परीक्षा के परिणाम से मेरिट बनेगी, जिससे खिलाड़ियों को प्रवेश मिलेगा। हालांकि फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय ने यह निर्णय प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए लिया है। इससे पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट के जरिए होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में अक्सर पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सीसीएसयू से संबद्ध कालेजों में संचालित पाठ्यक्रमों में अब तक विद्यार्थियों को तीन मेजर और एक माइनर विषय लेना पड़ता था, जिसके चार क्रेडिट मिलते थे। अब विश्वविद्यालय ने इसे दो मेजर और एक माइनर विषय करते हुए छह क्रेडिट कर दिया है। नए माइनर कोर्स का क्रेडिट स्कोर छह करने से पाठ्यक्रम प्रभावी व संतुलित बनाने की पहल होगी। परिषद ने विभिन्न विषयों की बोर्ड आफ स्टडीज की अनुशंसाओं को अनुमोदित कर दिया है। बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

बीए व बीकाम एलएलबी के परिणाम जारी
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित बीएएलएलबी और बीकाम एलएलबी के नौवें सेमेस्टर दिसंबर- 2024 की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उक्त दोनों पाठ्यक्रमों के सातवें सेमेस्टर दिसंबर- 2024 के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं। दोनों ही परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। संबंधित विद्यार्थी बुधवार को वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply