Friday, October 24

अब मिलेगा भूड़बराल और मोदीपुरम बस अड्डों की जमीन का मुआवजा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 अक्टूबर (प्र)। रोडवेज के भैंसाली बस अड्डे और यहां तक रोजाना आने वाली 400 से ज्यादा विभिन्न राज्यों और जनपदों की बसों का संचालन बहुत जल्द भूडबराल और मोदीपुरम में बनने वाले बस अड्डों से होगा। इससे शहर को जाम से राहत मिलेगी। दोनों स्थानों पर बस अड्डों के लिए कुल 39,930 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। डीएम सितंबर महीने में अधिग्रहण की अंतिम घोषणा (धारा 19) कर चुके हैं। इसके बाद भूमि मालिकों को 30 दिन का समय आपत्ति के लिए दिया जाता है। यह समयसीमा समाप्त हो चुकी है। अब जिला प्रशासन आपत्तियों का निस्तारण करके मुआवजा राशि का आकलन करेगा और भुगतान के लिए एनसीआरटीसी से धनराशि की मांग करेगा।

रोडवेज के भैंसाली बस अड्डे से दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों और विभिन्न जनपदों के लिए बसों का संचालन किया जाता है। यहां रोजाना 400 से ज्यादा बसें पहुंचती हैं। जिससे शहर में जाम की समस्या पैदा होती है। इस समस्या के समाधान के लिए बस अड्डे को दो हिस्से में विभाजित करके भूड़वराल और मोदीपुरम में स्थानांतरित किया जा रहा है। दोनों बस अड्डों के लिए चार गांवों की कुल 39,930 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण लगभग कर लिया गया है।
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने इस जमीन के अधिग्रहण की अंतिम घोषणा (धारा 19 ) 25 सितंबर को जारी की थी। अब भूमि मालिकों को भूमि के बदले किए जाने वाले भुगतान का आकलन किया जाएगा। आकलन के बाद इस राशि की मांग एनसीआरटीसी से की जाएगी। माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में भूमि मालिकों के खातों में उनका भुगतान पहुंच जाएगा।

79 परिवारों को मिलेगी पुनर्वास के लिए आर्थिक मदद
दोनों बस अड्डों के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। भूड़बराल बस अड्डे की जमीन में 31 तथा मोदीपुरम बस अड्डे की जमीन में 48 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। सभी को 5.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए कमिश्नर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद ने भी अनुमति प्रदान की है।

जिलाधिकारी डा. वीके सिंह का कहना है कि बस अड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। अब मुआवजा राशि का आकलन करके एनसीआरटीसी से उक्त राशि की मांग की जाएगी। मुआवजा राशि वितरित करके जमीन पर कब्जा लेकर बस अड्डों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply