Thursday, July 31

अब मेरठ में मिल सकेगा भारत में निर्मित्त बीगॉस इलैक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने बंसल मोटर्स के साथ की डीलरशिप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 अप्रैल (प्र)। भारत की आर आर केबल कंपनी के उत्पाद बी गॉस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज से अपना पहला शोरूम ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 60 वर्षों के अनुभवी बंसल मोटर्स के साथ खोल दिया है ।
कंपनी के इलैक्ट्रिक स्कूटर बी गॉस की पी एल शर्मा रोड स्थित बंसल मोटर्स पर बिक्री शुरू कर दी है । बंसल मोटर्स पर बिगास स्कूटर की बिक्री के साथ-साथ आफ्टर सेल सर्विस की भी तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। कंपनी के जोनल मैनेजर दीपक मक्कड विशेष रूप से शोरूम का शुभारंभ कराने आये उन्होंने बताया की देश भर में 150 से ज्यादा बिगास इलेक्ट्रिक की डीलरशिप खोली जा चुकी है ।

मेरठ में बंसल मोटर्स पी एल शर्मा रोड पर सन 1964 से ऑटोमोबाइल्स में सेवा प्रदान कर रहे है। बंसल मोटर्स के अर्द्धशतक के अनुभव को देखते हुए आर आर काबेल ने यहां अपने कारोबार की शुरूआत की है।

बंसल मोटर्स के प्रोपराइटर अंकुर बंसल ने बताया कि हमने इलैक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप इसलिए ली है, क्योंकि इस स्कूटर में सौ प्रतिशत भारतीय पुर्जों का इस्तेमाल किया जा रहा है और माननीय प्रधानमंत्री जी की PM ई ड्राइव योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। यह भारतीय सडकों के हिसाब से काफी मजबूत स्कूटर है। फिलहाल हमारे शोरूम पर कंपनी के दो मॉडल C-121 EX तथा RUV-350 उपलब्ध रहेंगे। इन दो मॉडलों में ग्राहकों को ग्रीन, व्हाइट, मेट ब्लू तथा ग्लोसी ब्लैक मिल सकेंगे। इसमें लीथियम फॉसफेट बैटरी उपलब्ध रहती है। इससे कभी भी आग लगने का खतरा नहीं रहता है। इसमें फास्ट चार्जर की सुविधा दी गयी हे जो महज तीन घंटे में स्कूटर को फुल चार्ज कर देता है। एक बार चार्ज होकर स्कूटर 85 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर तक दौड सकता है मॉडल के अनुसार । यह स्कूटर दो कुंतल तक का वजन उठाने में सक्षम है।

इस अवसर पर बंसल मोटर्स के संचालक अनिल बंसल, प्रशांत वर्मा, कपिल शर्मा, संदीप काम्बोज, एडवोकेट अनिल बक्शी, एडवोकेट हरेन्द्र सिंह बेदी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply