Thursday, July 31

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आई महिला से अश्लील हरकत, महापौर नगरायुक्त दें ध्यान, आरोपी अधिकारी को हटाएं, जांच हो सकती है प्रभावित

Pinterest LinkedIn Tumblr +


नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आई महिला से गलत बात करने वाले अधिकारी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने स्वयं संज्ञान लेकर जांच कराने और कार्रवाई के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने लवी त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच समिति बनाई है। तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। मैं किसी की मंशा पर कोई शक नहीं कर रहा हूं लेकिन नागरिकों का मत सही है कि जांच कमेटियां पहले भी बनती रही हैं लेकिन परिणाम सामने नहीं आते। इसलिए महापौर जी जांच शुरू कराई अच्छा है लेकिन जब तक आरोपित अधिकारी को उसके पद से नहीं हटाया जाता तब तक जांच सही मायनों में हो पाएगी नागरिकों को ऐसा लगता नहीं है। इसलिए पहले इस मामले को जांच में नहीं फंसाना चाहिए। महिला की शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए और जांच होने पर अधिकारी को पद से हटाया जाए और जांच पूरी होने तक उनके परिसर में आने प्रतिबंध लगाया जाए। वरना इससे जांच के प्रभावित होने की संभावना बनी रही।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ

Share.

About Author

Leave A Reply