Friday, April 18

बूढ़ा बाबू मेले में अश्लील डांस, मंच पर उड़ाए नोट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

सरधना 11 जुलाई (प्र)। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक ऐतिहासिक बूढ़ा बाबू मेला में रामलीला के मंच पर मंगलवार रात जमकर अश्लील डांस कराया गया। युवाओं और कार्यक्रम के आयोजकों ने महिला कलाकारों पर जमकर नोट उड़ाए। रागिनी कार्यक्रम में देर रात तक अश्लीलता होती रही। कई बार स्थिति बिगड़ते-बिगड़ते बची। इसके वीडियो वायरल होने पर भाजपाइयों में आक्रोश है। नगर पालिका के रामलीला मैदान में चल रहे मेला बूढ़ा बाबू का उद्घाटन समाजसेवी सूर्यदेव त्यागी ने किया। नृत्यांगनाओं ने गीतों पर डांस की प्रस्तुति देते हुए अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं।

दिल्ली से बुलाई गई डांसर ने मुझको राणाजी माफ करना व हट जा ताऊ पाच्छे न गीत पर अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसका खूब लुत्फ उठाया। कुछ मंचासीन लोगों ने डांसरों पर नोटों की भी बरसात की यह देख परिवार के साथ आए दर्शक कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। देर रात तक चले कार्यक्रम में कुछ युवक फरमाइश को लेकर आपस में भिड़ गए दूसरी कलाकार ने जोर क्यों लगावै पिया, रानी तेरी मैं घाट पर समझ गया तारा कहानी तेरी मैं कई कलाकारों ने रागिनी की भी प्रस्तुति दी। इस मौके पर सभासद संजय सोनी, वीर सिंह भाटी, कासिम अंसारी, शहजाद सितारा सोनू त्यागी, शानू जैन, यूसुफ अंसारी, इमरान ठाकुर, पंकज टाली, सलीम कुरैशी, शावेज अंसारी, ललित गुप्ता, विनोद जैन, राजीव जैन, राजकुमार शर्मा, पिंकी सोम मौजूद रहे।

वहीं कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों की आपस में झड़प हुई देहाती रागनी कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझाकर शांत किया। इस दौरान हरियाणवी डांसर की प्रस्तुति चल रही थी। इस बीच ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी नाचने लगा। दूसरे पुलिसकर्मी ने जब उसे ड्यूटी का हवाला देते हुए रोका तो दोनों में झड़प हो गई। नौबत यहां तक आ गई कि दोनों में हाथापाई हो गई। अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाव कराया। मेला प्रभारी कविश मलिक का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी कर मेला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक जैन का कहना है रामलीला के मंच पर जूते, चप्पल लेकर चढ़ने पर पहले भी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। अब इस मंच पर अश्लील डांस कराना गलत है। इसकी शिकायत एसडीएम से की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply