Tuesday, October 14

रघुनंदिनी संगम में जीवंत हो गईं पुरानी यादें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 सितंबर (प्र)। आरजी पीजी कॉलेज में पुरातन छात्रा समिति की ओर से रविवार को रघुनंदिनी संगम-2025 का आयोजन कॉलेज के हॉल में किया गया। सम्मेलन को एकेडमिक एंड एक्सपीरियंशियल लर्निंग विद एल्युमिनी मीट का नाम दिया गया। इस मौके पर 1956, 1954, 1951, 1950 व अन्य वर्ष पुराने बैच की छात्राएं भी शामिल हुईं। उन्होंने मंच से अपने अनुभव व जीवन के संघर्ष व सफलता को बयां किया।

प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के निर्देशन में अतीत के प्रति अनुराग की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रघुनंदिनी संगम के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के सभी विभागों ने अपनी नई व पुरानी रघुनंदिनियों को महाविद्यालय में आमंत्रित किया। वरिष्ठतम पुरातन रघुनंदननियों डॉ. सुधा शर्मा 1969 बैच, डॉ. दीपशिखा 1976 बैच, इतिहास विभाग से प्रो. आराधना 1989 बैच, रसायन शास्त्र विभाग से डॉ. रीता गुप्ता 1995 बैच, मनोविज्ञान विभाग द्वारा कॉलेज की सेवानिवृत्त डॉ. कुमकुम सिंह 1971 बैच, संगीत विभाग से डॉ. सुमन लता शर्मा 1981 बैच, इतिहास विभाग से प्रो. अर्चना सिंह 1999 बैच, प्रो आराधना 1999 बैच को सम्मानित किया गया।

प्रदर्शनी अनमोल रत्न ने मोहा मन
रघुनंदिनियों में डॉ. मधु मित्तल, मंजू गोयल, डॉ. कुमकुम सिंह, डॉ. अनीता गुप्ता, डॉ. वैशाली पूनिया ने अपनी जीवन यात्रा व अनुभवों को नई पीढ़ी के साथ साझा किया। प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर पुरातन छात्र समिति को बधाई दी। वहीं चित्रकला विभाग की ओर से पुरातन छात्राओं की प्रदर्शनी अनमोल रत्न का आयोजन किया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। संचालन डॉ. शुभम त्यागी ने किया। पुरातन छात्र समिति सचिव प्रो. कुमकुम पारीक, मीडिया प्रभारी प्रो. सुनीता, डॉ. पूनम लता सिंह, प्रो. अंजुला राजवंशी, प्रो. अर्चना रानी मौजूद रहीं।

Share.

About Author

Leave A Reply