मेरठ 29 सितंबर (प्र)। रेस्टोरेंट की आड़ में सट्टे का अड्डा चलाने के आरोप में जेल में गए अंकित मोतला ने दादरी महापंचायत को लेकर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और भाजपा नेताओं पर जमकर जहर उगला है सट्टा किंग ने वीडियो वायरल करते हुए भाजपा नेताओं पर ही पार्टी को डुबाने के आरोप लगाए हैं।
रविवार को सोशल मीडिया पर अंकित मोतला की नौ मिनट तीन सेकेंड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। वीडियो में जिला पंचायत सदस्य उर्मिला के पुत्र और रेस्टोरेंट की आड़ में सट्टे का अड्डा चलाने के आरोप में जेल गए अंकित मोतला ने प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में अंकित मोतला कह रहा है कि नोएडा के दादरी में प्रतिमा प्रकरण के बाद मेरठ में बोर्ड लगाने की प्रक्रिया सरकार के राज्यमंत्री ने शुरू की। भाजपा हिंदुत्व के बल पर सत्ता में आई। हिंदुओ ने भरोसा किया, तो फिर जातियों में बांटने का काम क्यों किया जा रहा है। महापुरुष सबके होते हैं, जो सत्ता का सुख भोग रहे लोग इस लड़ाई में क्यों नहीं आए। यदि उन्हें जानकारी नहीं थी तो बोर्ड क्यों लगाए गए, यदि जानकारी थी तो फिर बोर्ड क्यों उतारे गए। आज, राहुल गांधी, अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर को बोलने का मौका भाजपा के ही लोग दे रहे हैं। अंकित मोतला ने राज्यमंत्री का नाम लेते हुए कहा कि यदि उन्हें जानकारी नहीं थी तो बोर्ड क्यों लगवाया और जानकारी थी तो बोर्ड क्यों उतरने दिया। उनकी विधानसभा में राजपूत समाज की वोट ना हो। लेकिन ठाकुर समाज के लोगों ने बोर्ड फाड़ने की शुरुआत की, गुर्जर समाज के लोगों को गाली दी गई। सब जानते हैं युवाओं को भड़काओ और उन पर मुकदमें दर्ज कराओ। भाजपा के जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, उन्होंने ठाकुर समाज के युवाओं के साथ बैठकर उन्हें समझाने का प्रयास क्यों नहीं किया? इस वीडियो में अंकित मोतला राज्यमंत्री और भाजपा नेताओं पर दादरी प्रकरण का ठीकरा फोड़ते नजर आए हैं।
कौन है अंकित मोतला?
अंकित मोतला ग्राम दादरी के निवासी हैं। उनकी मां उर्मिला जिला पंचायत सदस्य हैं। इसी साल दादरी स्थित उनके होटल पर एसएसपी के आदेश पर एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने छापा मारा था। छापे में रेस्टोरेंट पर सट्टा चलते हुए मिला था। पुलिस ने लाखों रुपये की बरामदगी की थी। अंकित मोतला पर समय पर कार्रवाई न किए जाने को लेकर सीओ दौराला प्रकाश अग्रवाल को नोटिस जारी करते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने जवाब तलब किया था। पूर्व विधायक के करीब पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित मोतला पर दौराला थाने में ही कई मुकदमें दर्ज हैं। अंकित मोतला ने नौ मिनट तीन सेकेंड की ये वीडियो दो दिन पहले अपनी फेसबुक वॉल पर अपलोड की थी। इस वीडियो पर अब तक 6.5 हजार व्यूज प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही, 88 कमेंट व 17 शेयर रविवार रात दस बजे तक हो चुके थे।
