Thursday, November 21

8 दिसंबर को वैश्य समाज करेगा सैकड़ो वैश्य मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 नवंबर (प्र)। वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत की एक बैठक प्रचार मंत्री मुकुल सिंघल के फूल बाग कॉलोनी स्थित आवास पर हुई। बैठक के दौरान 8 दिसंबर 2024 को होने वाले वैश्य मेधावी छात्र छात्रा अभिन्नदन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक का संयोजन प्रचार मंत्री मुकुल सिंघल ने किया, अध्यक्षता वैश्य समाज के अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने की व संचालन महामंत्री प्रमोद गुप्ता द्वारा किया गया।

महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने बताया कि 8 दिसंबर 2024 को वैश्य मेधावी छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह *प्यारे लाल शर्मा मेमोरियल, निकट मूलचंद शरबती देवी ट्रस्ट हॉस्पिटल, मेरठ* में सुबह 10:00 से होगा। जिसके मुख्य अतिथि सांसद (मेरठ-हापुड़ लोकसभा) अरुण गोविल, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल होंगे।

बैठक में महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने पिछली कार्यवाहियों की पुष्टि करते हुऐ बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वैश्य छात्र छात्राओं के भव्य अभिनन्दन को भव्य रूप देने की तैयारी चल ‌रही है। इस बार यूपी बोर्ड में 60 प्रतिशत और आईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्रतिशत लाने वाले छात्र छात्राओं के अभिनन्दन की योजना बनाई गई
है। जिसको लेकर मेधावी बच्चों की अंक तालिकाओं के संग्रह का कार्य जारी है। अभी तक 300 से अधिक मेधावी छात्र छात्राओं ने सम्मान समारोह के लिए अपनी मार्कशीट की छाया प्रति जमा करायी है।

अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने बताया कि अभिनन्दन समारोह के लिए मार्कशीट जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई है औंर “वैश्य शिरोमणि”‌ से अलंकृत करने लिये विशिष्ट विभूतियों ‌के‌ नामों के चयन का कार्य किया जा रहा है साथ ही “वैश्य एकता स्मारिका” के लिए वैश्य बन्धुओं लेख रचनाये भी आने शुरू हो गये हैं। बैठक की समापन के उपरांत अजय मित्तल संघ पदाधिकारी, बाबूलाल गुप्ता, कनक लता एवं शीलचंद गोयल के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

बैठक में सुशील कृष्ण गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मुकुल सिंघल, सुशील राजवंशी, अशोक कुमार मित्तल, गीता जिंदल, दिनेश अग्रवाल, राहुल वार्ष्णेय, संजय गुप्ता, प्रभा गुप्ता, गीता गर्ग, प्रवीण गुप्ता, संजीव अग्रवाल, सुशील कुमार गुप्ता, नमन् गूप्ता, राजीव गोयल, विपिन गर्ग, सुशील कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply