दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 04 अगस्त (विशेष संवाददाता) सावन के आखिरी सोमवार को आज शहर के धार्मिक स्थलों व शिवालयों में भक्तों की रही भारी भींड़। मंदिर के आसपास खेल खिलौने वालों के साथ ही झूले वाले भी दिखाई दिये तो दूसरी तरफ ऐसा लगता था कि सारे भंड़ारे आज ही होकर रहेंगे।
क्योंकि पूरे शहर में हर क्षेत्र में जिधर देखों भंड़ारे लगे थे और श्रद्धाभाव से आयोजक हलुवा खीर आलू पूरी कचौरी का प्रसाद वितरित कर रहे थे। हनुमान चौक आबूलेन सदर कचहरी लालकुर्ती शहर सहित अनेकों स्थान पर भंड़ारे ही भंड़ारे नजर आ रहे थे। और प्रसाद के रूप में सभी को भरपेट स्वादिष्ट खीर पूरी का स्वाद लेने का अवसर प्राप्त हो रहा था तो इनके अलावा व्यक्तिगत स्तर पर भी भंड़ारों का शहर में अनेकों स्थानों पर आयोजन हुआ।