Saturday, July 12

नये साल पर एक हजार कांस्टेबल मिलेंगे 600 दारोगा की ट्रेनिंग होगी पूरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 दिसंबर (प्र)। नये साल पर साइबर अपराध का खात्मा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और साइबर अपराध की कार्यशाला कराई जाएगी। पुलिस लाइंस में छह जनवरी से यह कार्यशाला आयोजित होगी। पुलिस के साथ-साथ शहर के प्रमुख लोगों को भी कार्यशाला में बुलाकर जागरूक भी किया जाएगा। ताकि साइबर अपराधियों को हराया जा सकें।

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि 2025 में जनपद को एक हजार कांस्टेबल मिलने जा रहे हैं, जिससे सिपाहियों की कमी को पूरा किया जाएगा। उसके बाद प्रत्येक थाने में सिपाहियों की कमी नहीं रहेगी। साथ ही अंडर ट्रेनी 600 दारोगा की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी। उसके बाद उन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

नये कानून का पाठ पढ़कर आए दारोगा को साइबर अपराध को रोकने में भी लगाया जाएगा। ज्यादातर दारोगा बीटेक कर चुके हैं। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों को भी पूरी तरह से ट्रेड किया जाएगा। महिला दारोगा खुद ही मुकदमे की विवेचना कर सकेंगी। प्रत्येक थाने में दबिश के लिए महिलाओं का दस्ता भी तैयार किया जाएगा। ताकि अपने मुकदमे में अपराधी को खुद ही पकड़कर थाने ला सकें। इतना ही नहीं महिला अपराध रोकने की ट्रेनिंग भी थाने में ही दी जाएगी। एसएसपी ने बताया कि लगातार साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही है, इसलिए 2025 में प्रत्येक थाने के पुलिसकर्मियों को साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए ट्रेड किया जाएगा। पुलिस सिर्फ खाता धारक तक सीमित नहीं रहेगी। बल्कि उस अपराधी तक पहुंचेगी, जो खाते से रकम गायब कर रहा है। उसके लिए थाने में ज्यादातर पुलिसकर्मियों को सर्विलांस के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply