Friday, November 22

ऑर्डर किया चिली पनीर, रेस्‍तरां ने भेज दिया चिली चिकन, नॉनवेज की स्‍मेल से महिला की तबीयत बिगड़ी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 12 अक्टूबर। लखनऊ के एक रेस्‍तरां ने अपने ग्राहक को वेज की जगह नॉनवेज डिश भेज दिया। स्विगी के माध्‍यम से मंगवाए गए डिश की स्‍मेल से एक महिला बीमार पड़ गई। ग्राहक ने रेस्तरां के साथ ही डिलीवरी बॉय के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। बाला जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार शास्त्री पेशे से कॉन्ट्रैक्टर हैं। परिवार के साथ आशियाना सेक्टर आई स्थित ई ब्लॉक में रहने वाले राकेश के अनुसार, सोमवार रात स्विगी से चंदर नगर स्थित चाइनीज फ्यूजन रेस्तरां से ड्राई चिली पनीर मंगाया था। कुछ देर में डिलिवरी बॉय ने ऑर्डर पहुंचा दिया। मुंह में पहला टुकड़ा डालते ही कुछ अलग लगा।

शास्‍त्री ने बताया कि इस पर उन्‍होंने पत्नी नीलम को बुलाकर दिखाया। स्मेल से नॉनवेज की पुष्टि होते ही पत्नी की तबीयत तक बिगड़ गई। दरअसल रेस्‍तरां वालों ने उन्‍हें चिली पनीर की जगह चिली चिकन भेज दिया था। उन्होंने आशियाना थाने पहुंच केस दर्ज करवाया। इसमें डिलवरी बॉय इमरान को भी आरोपित बनाया है। पीड़ित के अनुसार पुलिस में शिकायत के बाद रेस्तरां संचालक आर्यन शर्मा और कुक राम दयाल पाल गलती मानी है। डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के अनुसार केस दर्ज कर जांच करवाई जा रही है।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिनों पहले आगरा में भी रेस्‍तरां ने ग्राहक को वेज की जगह नॉनवेज भोजन परोस दिया था। खाना खाने के बाद युवक की तबीयत खराब हो गई थी और उसे अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। ऐसे मामलों में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा और खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होता है। खराब भोजना परोसने का केस भी बनता है। जानबूझकर गलत खाना देने का दोषी पाए जाने पर जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है।

Share.

About Author

Leave A Reply