मेरठ 15 जनवरी (प्र)। अगर आप पीड़ित हैं तो अब सीधे थानेदार के पास जाना जरूरी नहीं है। आप अपने क्षेत्र के चौकी इंचार्ज से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं। मेरठ रेंज के सभी चौकी इंचार्ज ‘ऑपरेशन संचार’ के अंतर्गत स्थाई सीयूजी नंबरों से लैस हो गए हैं। सीयूजी मिलते ही चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी तय हो गई है।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज का चार्ज संभालते ही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया। कई समस्या ऐसी आईं, जिनके त्वरित समाधान की आवश्यकता थी। चौकी इंचार्ज को सीयूजी नंबर दिए जाने का मामला भी इनमें से एक था। उन्होंने प्रक्रिया शुरु कराई और पहल करते हुए इसे ‘ऑपरेशन संचार’ नाम दिया। जनपद स्तर पर हलचल शुरु हुई और जल्द ही प्रत्येक चौकी इंचार्ज को सीयूजी नंबर अलॉट हो गया। ‘ऑपरेशन संचार’ के अंतर्गत मेरठ, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर जिले में 338 चौकी इंचार्ज को सीयूजी नंबर वितरित किए गए हैं। इनमें बुलंदशहर के सर्वाधिक 143, मेरठ को 108, हापुड़ को 59 और बागपत के 28 चौकी इंचार्ज शामिल हैं। खास बात यह है कि चौकी इंचार्ज और हल्का इंचार्ज सभी को सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।
डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज की कानून व्यवस्था को मजबूत रखने और पीड़ितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु रेंज के सभी थानों के अंतर्गत आने वाली चौकियों पर सीयूजी चालू कराने की मुहिम चलाई थी। मंगलवार को उन्होंने नंबरों की सूची जारी करते हुए बताया कि रेंज के सभी चौकियों-हल्के में पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाये।
डीआईजी ने सभी कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि इन नंबरों पर आने वाली कॉल को सौ फीसदी सुनना सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप के प्रचलन में बढ़ोतरी लाने आदि के संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाया गया है। सभी चौकी इंचार्ज इन नंबरों के माध्यम से ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं। इन नंबरों की सूची को सार्वजनिक स्थलों जैसे चौकी, थाना, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने को कहा गया है। ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में लोग सीधे चौकी इंचार्ज को फोन कर सकें।