मेरठ 02 जनवरी (प्र)। मेरठ में नए साल के जश्न के दौरान शराब और बीयर की रिकॉर्ड खपत सामने आई है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों में करोड़ों के जाम छलके। 30 और 31 दिसंबर की रात में शराब दुकानों को एक घंटा अधिक खोलकर शराब की बिक्री की गई। आबकारी विभाग की मानें तो जिलेभर में करीब 12 करोड़ की शराब की बिक्री हुई। आबकारी विभाग की ओर से 30 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे, जिनकी पिछले साल के मुकाबले दोगुना ज्यादा संख्या थी। जश्न के बीच बड़े पैमाने पर राजस्व प्राप्त हुआ।
जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में वर्तमान में शराब की कुल 186 कंपोजिट दुकानें संचालित हैं। इसके अलावा 189 देसी शराब की दुकानें, 7 मॉडल शॉप और 7 प्रीमियम दुकानें भी हैं। जिले में 31 बार लाइसेंस जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक जिले में शराब के माध्यम से कुल 1300 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। नए साल के जश्न के दौरान हुई भारी बिक्री ने इस आंकड़े में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सर्दी में रोजाना 40 लाख की रम पी रहे मेरठ वाले
मौसम में बदलाव के साथ शराब की बिक्री में उतार-चढ़ाव आता है। सर्दी और कोहरे में भले ही बाजार-व्यापार की रफ्तार कम हो चली है, लेकिन रम की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है, जबकि बीयर बिक्री का ग्राफ गिरता जा रहा है। गर्मी के मुकाबले इस समय बीयर की बिक्री आधी से कम रह गई। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार की मानें तो मेरठ वाले करीब 30 से 40 लाख रुपये तक की रम रोजाना पी रहे हैं। इस महीने रम की बिक्री टॉप पर होगी।
जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि विशेष अवसरों पर शराब की खपत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे सरकारी राजस्व में भी इजाफा हो रहा है। न्यू ईयर पार्टियों में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जो सामान्य दिनों से कई गुना ज़्यादा थी। जिससे आबकारी विभाग को बड़ा राजस्व मिला। एक अनुमान के मुताबिक करीब 12 करोड़ की शराब की बिक्री हुई।
