Wednesday, December 4

शीलकुंज कालोनी के लोग हुए आवारा कुत्तों से परेशान, बच्चों व बुजुर्गों पर कर रहे हमला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मोदीपुरम, 02 दिसंबर (प्र)। रुड़की रोड स्थित शीलकुंज कॉलोनी में रहने वाले लोग इन दिनों आवारा कुत्तों से परेशान है। आवारा कुत्तों के आतंक से बच्चों व बुजुर्ग घर से निकलने में डरते है । कुत्ते कॉलोनी के कई लोगों को काटकर घायल कर चुके है। रविवार को इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने मेंटिनेंस कंपनी के प्रतिदिन के साथ वार्ता की। लोगों ने कंपनी पर मेंटिनेंस लेने के बाद भी सुविधा न देने का आरोप लगाया।

कॉलोनी निवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अविनाश काजला, राहुल देव, संदीप शरण, महेंद्र अग्रवाल, प्रदीप, डा. आदिप कोटपाल, मीतिका, अनिका, रचना आदि का कहना है कि उनकी कॉलोनी में लगभग तीन हजार परिवार रहते हैं। बताया कि कॉलोनी में लगभग 200 आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जो आए दिन बच्चों व बुजुर्गों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। कॉलोनी निवासी अमर ने कहा कि तीन दिन पहले कुत्ते ने उनकी बेटी को काटकर घायल कर दिया था। के आतंक के चलते सुबह व शाम की सैर करने के दौरान कॉलोनी के लोग हाथों में डंडा लेकर जाते हैं। अकेले बाहर जाने में बच्चे कतराने लगे हैं। कुत्तों से मुक्ति दिलाए जाने को लेकर कॉलोनी के लोग कई बार मेंटिनेंस ले रही कंपनी के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लोगों के दबाव देने पर कंपनी के अधिकारियों ने जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को पत्र लिखा । परंतु, इसके बाद भी कुत्तों से मुक्ति नहीं मिल सकी। रविवार को इस मामले में लोगों ने कंपनी के प्रतिनिधि राजीव को बैठक में बुलाया। लोगों ने अपनी समस्या राजीव के सामने रखी। राजीव ने बताया कि गत रविवार से ही सिक्योरिटी कंपनी बदल दी गई हैं। वहीं, गार्ड ने कहा कि वह कुत्तों को भगा सकते हैं, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधि ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए 10 दिन का समय मांगा। लोगों ने बताया कि गार्ड स्वयं कुत्तों को भगाने की बात कह रहे हैं, लेकिन कंपनी के अधिकारी इसको लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे। बताया कि प्रत्येक घर से कंपनी 16 से 17 हजार रुपये छह माह में लेती है, लेकिन इतना मेंटिनेंस लेने के बाद भी कंपनी उन्हें कोई सुविधा नहीं दे रही, जिस कारण कॉलोनी के लोगों में रोष है।

Share.

About Author

Leave A Reply