Thursday, November 21

प्रियांशु जैन के हत्यारे को सख्त सजा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे लोग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 18 नवंबर (प्र)। मेरठ निवासी एमबीए छात्र की अहमदाबाद में हत्या के बाद से परिजनों व स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। आज लोगों ने प्रियांशु जैन के हत्यारे को सख्त सजा दिलाने की मांग की और मृतक प्रियांशु जैन का फोटो लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे गए। धरनारत लोगांे ने कहा कि जिस तरीके से निर्दोष छात्र की हत्या की गई है उसमें हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए।
तिरुपति गार्डन निवासी प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं गुजरात पुलिस का कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह निकला। प्रियांशु को न्याय के लिए शहरवासियों ने आंदोलन छेड़ दिया है।

लगातार मेरठ के लोग सरकार से प्रियांशु के हत्यारे पुलिसकर्मी को फांसी देने की मांग उठा रहे हैं। आज सर्व समाज की तरफ से दिवंगत प्रियांशु जैन के पीड़ित परिवार को न्याय के लिए डीएम दफ्तर पहुंचे। सभी लोगों ने मिलकर अनशन शुरू कर दिया है। लोगों ने कहा कि हमारी मांग इस वीभत्स हत्याकांड का मुकदमा हत्या की न्यायसंगत धाराओं में चले। क्योंकि हत्या करने वाला गुजरात पुलिस का पुलिसकर्मी हैं तो कार्यवाही सख्त होनी चाहिए। जिससे फिर कोई प्रियांशु ऐसी घटना का शिकार ना हो।

इसका मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले। जिससे प्रतिदिन सुनवाई हो और न्याय 30 दिन की तय समय सीमा में मिले। देश में अवसादक पदार्थों की सुलभ उपलब्धता ने युवाओं को नशे के आगोश में ले लिया है। देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जरूरी है ड्रग्स के खिलाफ एक सुनियोजित मुहिम चलाई जाए और राष्ट्र को सुरक्षित किया जाए। देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री इस घटना का संज्ञान लें। ऐसी भविष्य में होने वाली घटनाओं पर विराम लगे। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के इस अनशन में अध्यक्ष रोहित जाखड़, महासचिव ऐनुद्दीन शाह, वरेण्यम सिंह, प्रतीक जैन, विपुल सिंहल, राहुल भटनागर, अंकुश चौधरी, चिराग सिंह बैठे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply