Wednesday, December 24

पेट्रोल पंप संचालकों ने डीआईजी से मांगी सुरक्षा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 जून (प्र)। पेट्रोल पंपों पर हेलमेट की अनिवार्यता होने के बाद विवाद बढ़ गए हैं। आए दिन कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जा रही है। इन सब समस्याओं को लेकर मेरठ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी कलानिधि नैथानी समेत कई अधिकारियों से मिला और सुरक्षा की मांग की। डीआईजी ने रेंज के सभी जनपदों को आदेश जारी कर दिए हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन और महामंत्री संजय कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पंप संचालकों ने डीआईजी कलानिधि नैथानी को बताया कि जब से पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है, तब से पंपों पर विवाद की स्थिति बढ़ गई है। कतार में बिना हेलमेट आ रहे दोपहिया वाहन चालक को जब मना किया जाता है तो वह स्टाफ से अभद्रता करने लगते हैं। नोकझोंक और गाली-गलौच के बाद कई जगह मारपीट तक की नौबत आ जाती है। कहा कि शहर के प्रत्येक पंप पर पुलिस की व्यवस्था हो ताकि विवाद की स्थिति में त्वरित एक्शन लिया जा सके। इससे पहले यह प्रतिनिधिमंडल एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से उनके कार्यालय में मिला और सुरक्षा की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में पुरुषोत्तम दयाल गौड़, धनेंद्र जैन, सरताज गाजी पंकज गुप्ता, सुभाष चौधरी, पेट्रोलियम डीलर एसो. अध्यक्ष राकेश जैन, महामंत्री संजय कुमार, पुरुषोत्तम गौड, धनेंद्र जैन, सरताज गाजी एवं मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात की और अफसरों को समस्याएं बताई। पंकज गुप्ता, सुभाष चौधरी, अशोक सक्सेना, विजय कुमार शर्मा, निश्चल गर्ग, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

पीआरवी के प्वाइंट में शामिल होंगे पंप : डीआईजी
डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने पंप संचालकों की शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए देर शाम चारों जनपदों को आदेश जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप की सुरक्षा चाक चौबंद हो। पीआरवी के प्वाइंट में पंपों को भी शामिल किया जाए। डीआईजी ने कहा कि पंप पर किसी भी तरह की अभद्रता, रंगबाजी या गाली-गलौच बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे मामलों में पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।

यह भी निर्देश हुए जारी
● पेट्रोल पंप की पुरानी घटनाओं को सूचिबद्ध करें।
● पंप कर्मचारियों से अभद्रता पर कार्रवाई हो।
● आपराधिक इतिहास मिलने पर गुंडा, गैंगस्टर, एचएस खोलें।
● बीट कांस्टेबल व फैंटम/चीता पंपों का भ्रमण करें।

Share.

About Author

Leave A Reply