मेरठ, 01 अगस्त (प्र)। सीआईएससीई की बालक की स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप जो आगरा में 25 से 27 जुलाई तक चली स्टेट चैंपियनशिप में मेरठ जोन की टीम ने अंडर 19 कैटेगरी में मेरठ जोन ने लीग मैचों में सफलता पाने के बाद सेमीफाइनल में कानपुर जैसे मजबूत टीम को एक तरफा 50-23 से हराकर फाइनल में जगह बनाई तथा फाइनल में मेजबान आगरा को संघर्षपूर्ण मैच में 79-54 से जीत कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
सेंट मैरिज अकादमी के यह खिलाड़ी थे टीम में
- अर्जुन राठी
- अभय त्यागी
- अनुराग चौधरी
- प्रश्नअस्त जैन
- आदित्य फ्रांसिस
- धैर्य कौशिक
- रोनित
- वीहान एहलावट.
मेरठ पहुंचने पर सेंट मैरिज अकादमी के प्रांगण में स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद ,सुप्रियर ब्रदर पॉल और ब्रदर पॉल तथा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के इंचार्ज आर. ओ. न्यूटन ने खिलाड़ियों एवम कोच अदन मिर्जा और उमर मिर्जा का भव्य स्वागत किया तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन, मेरठ के अध्यक्ष श्री सौरभ जैन ,सचिव मिर्जा शहबाज बैग,सेह सचिव अंकुर पंवार ,जीत सिंह धामी, संजय सिरोही एवम मोहम्मद असलम ने सभी खिलाड़ियों को जीत की मुबारकबाद दी । भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कोच श्री अमरजीत सिंह जी और हरेंद्र सिंह ने टीम की प्रशंसा की और बताया कि लगातार चौथे वर्ष भी चैंपियनशिप पर कब्जा करना अत्यंत गर्व का विषय है , उन्होंने कोचेस की मेहनत एवम लगन की खूब प्रशंसा की तथा नेशनल हेतु शुभकामनाएं प्रदान की ।
