Friday, August 29

बेगूसराय में पीएम मोदी ने किया 6 लेन औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

गयाजी 22 अगस्त। पीएम ने बेगूसराय में गंगा नदी पर बने 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया। नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री पुल पर घूमे। उन्होंने अपने गले से गमछा निकाला और हाथ से घुमाकर लोगों का अभिवादन किया।
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। ब्रिज के नीचे बने घाट पर प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे।

पीएम को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी घाटों पर नजर आई। प्रधानमंत्री करीब 37 मिनट तक ब्रिज पर रुके। इससे पहले गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने अमृत भारत एक्सप्रेस (गया-दिल्ली) और बौद्ध सर्किट ट्रेन (वैशाली-कोडरमा) को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने पीएम आवास योजना-ग्रामीण और शहरी के लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपीं.

गंगा नदी पर बना 1,870 करोड़ रुपये का औंटा-सिमरिया छह-लेन पुल मोकारमा और बेगूसराय को सीधा जोड़ेगा. भारी वाहनों को अब 100 किलोमीटर का चक्कर काटने से राहत मिलेगी. गया की जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के दौर में परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं होती थीं. पैसे खाने के लिए योजनाओं को लटकाया जाता था. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने इस सोच को बदल दिया है.

पीएम मोदी ने गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की धरती से लिया गया संकल्‍प पूरा हो चुका है. आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाया जा चुका है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकी.
कहा, ‘गयाजी धरती पवित्र धरती है. यहां की विरासत बहुत समृद्ध है. गया को गयाजी करने पर बिहार सरकार को धन्यवाद देता हूं. आज होने वाले उद्घाटन से बिहार की नई ताकत मिलेगी. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है. मुझे जानता का सेवक बनकर कमा करने में ज्‍यादा खुशहाली होती है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी की पवित्र धरती से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लाए जा रहे नए कानून पर पहली बार अपना रिएक्‍शन दिया है. उन्‍होंने कहा, ‘पहले जेल से फाइल साइन किए जा रहे थे. जेल से अधिकारियों को निर्देश दिए जाते थे. संविधान की तार-तार जीते जी नहीं देख सकता. नए कानून बन जाने के बाद प्रधानमंत्री हो या कोई मंत्री 30 दिन में जमानत नहीं ली तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी पड़ेगी.’ बता दें कि केंद्र सरकार ने भ्रष्‍टाचार से निपटने के लिए संसद के मानसून सत्र में नया विधेयक लाया है.

गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया. उन्‍होंने कहा, ‘देश में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. सीमावर्ती जिलों में तेजी से डेमोग्राफी बदल रही है. घुसपैठियों को बिहार के लोगों की सुविधाओं को नहीं लेने देंगे. मैंने डेमोग्रेफी मिशन शुरू करने की बात कही है. जल्द ही यह मिशन अपना कमा पूरा करेगी.’

Share.

About Author

Leave A Reply