Wednesday, November 12

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अब बसों में भी होंगी एयर होस्टेस, कम पैसों में मिलेंगी प्लेन जैसी सुविधाएं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 22 अगस्त। अब बसों में भी मिलेगा हवाई जहाज जैसा आराम मिलेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में घोषणा की है कि देश में जल्द ही ऐसी लग्जरी सुविधाओं से लैस बसें चलेंगी, जो पूरी तरह प्लेन की तर्ज पर डिजाइन की गई होंगी। इनमें एयर होस्टेस भी होंगी, जो यात्रियों को चाय-कॉफी सर्व करेंगी। बसों में आरामदायक सफर के लिए कंफर्टेबल सीट्स लगाई जाएंगी। यही नहीं, इन बसों की टिकट डीजल बसों की तुलना में सस्ती होंगी।

नितिन गडकरी फ्लैश चार्जिंग वाली बसों को सड़कों पर उतारने वाले हैं। इन बसों में एकसाथ 135 लोग बैठ सकेंगे। ये अल्ट्रा-मॉडर्न इलेक्ट्रिक बसें हैं, जिनकी सीट्स प्लेन की तरह आरामदायक होंगी। इन बसों में एसी, एग्जीक्यूटिव चेयर और एयर होस्टेस होंगी। इन्हें बस होस्टेस कहा जाएगा, जो यात्रियों को चाय-कॉफी, फल, पैक्ड फूड्स आदि सर्व करेंगी।

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने योजना के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर टाटा ग्रुप्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। सभी आधुनिक बसों की सुविधा एडवांस है लेकिन उसके बावजूद भी किराया कम रहेगा। डीजल बसों की तुलना में इन बसों की टिकट के दाम 30% कम रह सकते हैं।

फ्लैश चार्जिंग सुविधा के तहत इन बसों को चार्ज करने में 1 मिनट से भी कम यानी मात्र 40 सेकेंड का कुल समय लगेगा। इस तरह चार्ज करने पर बस 40 किलोमीटर यात्रा करने के बाद एक स्टॉपेज लेगी और चार्ज होने के बाद आगे यात्रा करेगी। इन बसों की मदद से लोग दिल्ली से जयपुर, देहरादून और चंडीगढ़ जा सकेंगे।

नितिन गडकरी ने बताया कि नई बस सुविधा के लिए टाटा ग्रुप के साथ कर्नाटक में पहले प्लांट की शुरुआत भी कर दी है। जल्द ही ये बसें लॉन्च होंगी। इस योजना की मदद से गडकरी का मानना है कि लोगों के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर हमेशा दिक्कतें रहती थी। ऐसे में ये नई बसें लोगों में सार्वजनिक यातायात पर विश्वास को बढ़ाएंगी।

Share.

About Author

Leave A Reply