पड़ोसी देश नेपाल की संसद भंग, अगले साल पांच मार्च को होंगे चुनाव। जेन जी की बड़ी जीत के परिणामस्वरूप नेपाल की बनी प्रथम महिला पीएम सुशीला कार्की। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर हंगामा हुआ। बड़े बवाल के बाद संसद भंग और राजशाही से फिलहाल नागरिकों को मुक्ति मिली। सबसे बड़ी बात यह है कि न्यायपालिका से अवकाश प्राप्त के आठ साल बाद पीएम के रूप में शपथ लेने वाली कार्की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती हैं और उनसे प्रभावित हैं। एक खबर के अनुसार उनका कहना है कि मेरे दिल में पीएम मोदी के लिए बहुत सम्मान है। दोनों देश के बीच सरकारें भले ही अलग अलग नीतियां बनाती हो लेकिन नेपाल और भारत के लोगों के बीच रिश्ता दिल तक का है। आंदोलनकारियों ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कथा था कि उनके जैसे व्यक्ति की आवश्यकता है। शपथ लेने के बाद पीएम ने कहा कि भारत से रिश्ते बेहतर करने और निष्पक्ष चुनाव कराने की चुनौती है। नेपाल की नई कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या स्पष्ट नहीं है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पड़ोसी देश की नवनियुक्त पीएम प्रभावित हैं तो एक अच्छा तालमेल दोनों देशों में बना रहेगा। वैसे भी नेपाल की एक हिंदू राष्ट्र की छवि बनी रही है और दोनों के वर्तमान संबंधों के अलावा धार्मिक संबंध भी मजबूत हैं क्योंकि रामायण में माता सीता को लेकर नेपाल की चर्चा हमेशा होती रही है।
मैं कहना चाहता हूं कि भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर टैरिफ लगा रहे हो या धमकाने जैसे भाषा बोलते हो लेकिन कुछ दिनों से छप रही खबरों से स्पष्ट होता है कि वो भी पीएम मोदी और अपने संबंधों को आज भी महत्ता देते हैं। आसानी से भारत को नजरअंदाज करने की नहीं सोच रहे हैं। अब तो टैरिफ को लेकर उनके ऐेसे बयान आए हैं जिससे पता चलता है कि जो दूरियां बढ़ी थी वो जल्दी ही समाप्त सकती है। यह पीएम मोदी की जनहित की सोच कार्य्रप्रणाली व सहयोगियों के प्रयास का परिणाम कह सकते हैं
१७ सितंबर को नरेंद्र मोदी का देशभर में भाजपा उनके प्रसशंकों व नेताओं द्वारा अनेक कार्यक्रम व आयोजन किए जाने के साथ ही जनहित की कई योजनाएं घोषित की जाएंगी। बताते चलें कि भले ही कुछ लोग भाजपा और सरकार से नाखुश हो लेकिन सीधे पीएम पर आरोप लगाने से सभी बचते हें। इसके उनके मजबूत इराादे व सबके हित की सोच का परिणाम कह सकते हैं।
मेरा पीएम मोदी से आग्रह है कि उनके द्वारा पीएम का पद संभालते ही जो जनहित की योजनाएं लागू की गई। प्रदूषण समाप्त, स्वच्छता का माहौल बनाने, भ्रष्टाचार व विकास कार्यों में लापरवाही दूर करने का जो ऐलान किया गया था उस व्यवस्था को लागू करते लापरवाही व भ्रष्टाचार में लिप्त विकास कार्याे में बाधा व आम नागरिकों को कागजी पत्रालियों में फंसाने की कार्यप्रणाली को रोका जाए और काम न करने वाले नौकरशाहों को समय से पूर्व सेवानिवृति दी जाए। पिछले दिनों एक भ्रष्ट अधिकारियों की सूची छपी थी। उसकी जांच तो हो ही रही होगी। वर्तमान में जो घटनाएं विकास कार्यों में कोताही की छप रही है उन्हें ध्यान रखकर अच्छा काम करने वाले इंजीनियरों का सम्मान करने के साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त और योजनाओं को पूरा करने में नाकाम इंजीनियरों की संपत्ति व उनके कार्यों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। तो प्रधानमंत्री जी सरकार को चाहिए कि वो इसक काम में अग्रणी होकर काम करे तो उसका यह उपहार पीएम के जन्मदिन आम आदमी के लिए सौगात सिद्ध हो सकता है।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)
पूरी दुनिया में श्रेष्ठ काम करने के लिए लिया जाता है पीएम मोदी का नाम! केंद्र सरकार भ्रष्ट लापरवाह नौकरशाहों के खिलाफ करे सख्त कार्रवाई, जन्मदिन का जनता के लिए हो सकता है कि यह तोहफा
Share.