Friday, August 29

झोलाछाप डॉक्टर छह लाख रुपये की पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार, दुकान में मिली हजार-हजार के नोटों की गड्डी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

गाजियाबाद 22 अगस्त। गाजियाबाद जनपद में खोड़ा पुलिस ने चलन से बाहर हुई करेंसी के साथ एक झोलाछाप को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक-एक हजार रुपये के छह लाख के पुराने नोट बरामद हुए हैं।
आरोपी ने 15 प्रतिशत कमीशन के बदले इन नोटों को बदलवाने का सौदा किया था। पुलिस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश में जुअी है। आरोपी खोड़ा क्षेत्र में अपना क्लीनिक चलाता है।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी खोड़ा के लोकप्रिय विहार का रहने वाला जयवीर सिंह है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से पुरानी करेंसी की सूचना मिली थी।

वहीं, इस सूचना पर जांच की गई और गुरुवार को पुलिस ने लोकप्रिय विहार में दबिश देकर जयवीर सिंह को दबोच लिया। छानबीन में घर के अंदर से एक-एक हजार रुपये के छह लाख रुपये के नोट बरामद हुए। इसके बाद जयवीर को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में जयवीर ने बताया कि वह मूलरूप से अलीगढ़ के आदमपुर टप्पल का रहने वाला है। खोड़ा में वह कई सालों से रह रहा है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि खोड़ा में ही रहने वाले अंकुश से उसका सौदा हुआ था। पुरानी करेंसी के बदले में उसे 50 हजार रुपये नई करेंसी मिलनी थी। अंकुश और उसके बीच एक तीसरा व्यक्ति भी था जिसके माध्यम से सौदा हुआ था, लेकिन उसके बारे में आरोपित को कोई जानकारी नहीं थी।

एसीपी ने बताया कि आरोपित के पास से क्लीनिक संचालित करने के वैध दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। उसके खिलाफ स्पेसीफाइड बैंक नोटस (सीसेशन आफ लाइबिलेटीस) अधिनियम के तहत बीएनएस की धारा 318(2), 62, 61(2) 5/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे आरोपी अंकुश को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply