Friday, August 29

मुजफ्फरनगर के प्रेमी युगल ने मौत से पहले चंडीगढ़ के होटल में छोड़ा सुसाइड नोट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुजफ्फरनगर 22 अगस्त। मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर क्षेत्र के अरशद और उसकी प्रेमिका ने चंडीगढ़ के होटल में जहरीला पदार्थ निगलने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। लिखा गया कि उनकी मौत में किसी की खता नहीं है। वह साथ नहीं जी सकते। लोग रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। शादी भी नहीं हो सकेगी, इसलिए उन्होंने जान देने का फैसला कर लिया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि चंडीगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी युगल दो दिन ठहरा। पहले कोर्ट मैरिज का प्रयास किया, लेकिन प्रेमिका की उम्र कम होने के कारण कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद दोनों अपने कमरे में बंद हो गए।

प्रेमिका की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया कि समाज में हमें स्वीकार नहीं किया जाएगा। हमारे परिवार का दोष नहीं है। पांच साल से अरशद से प्यार करती हूं। घरवाले पहले भी खुश नहीं थे और ना ही कभी होंगे। घर से भागकर आए हैं, इसमें घरवालों की गलती नहीं है । अब सबको शांति मिल जाएगी। मरने के बाद घरवालों को हमारे शव दे दिए जाएं। सुसाइड नोट में दोनों ने लिखा कि उनकी मौत के लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।

चंडीगढ़ में दोनों काफी देर तक कमरे में बाहर नहीं निकलने और रूम सर्विस की कॉल रिसीव नहीं होने पर होटलकर्मियों को शक हुआ। इसके बाद कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो युगल बेसुध पड़े हुए थे। स्थानीय पुलिस को जानकारी देकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसएसपी संजीव वर्मा ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। प्रेमी युगल के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण बेगराजपुर में पुलिस तैनात कर दी गई है। शुक्रवार को शव गांव में लाए जाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply