Sunday, December 22

सीसीएसयू की मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठे सवाल, फेल छात्रों की दोबारा कॉपी जांची तो आ गई फर्स्ट डिवीजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ / बागपत 01 मई (प्र)। बीए एलएलबी के सातवें सेमेस्टर में विवि ने एसपीसी डिग्री कॉलेज के 54 छात्रों को फेल कर दिया मगर अब पुनर्मूल्यांकन होने पर सभी छात्र पास हो गए हैं। इनमें से दस से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी के अंक के साथ परीक्षा पास की है। इससे सीसीएसयू की मूल्यांकन प्रक्रिया पर सवाल उठ गए हैं।

चौधरी चरण सिंह विवि की ओर से 16 मार्च को बीए एलएलबी के सातवें सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया था। इसमें अपराध शास्त्र एवं दंडशास्त्र के प्रश्नपत्र में कॉलेज के 54 छात्रों को फेल कर दिया था। उन्होंने पहले कॉलेज प्रबंधन के सामने इसको लेकर रोष जताया। कुलपति से शिकायत कर कॉपियों का व पुनर्मूल्यांकन कराने की मांग की थी। उनका कहना था कि उनकी परीक्षा काफी अच्छी हुई थी और इसके बावजूद उनको फेल कर दिया गया। इसके बाद पुनर्मूल्यांकन कराया गया और सभी 54 छात्र पास हो गए।

सौ अंक के प्रश्नपत्र का 50 अंक के आधार पर कर दिया था मूल्यांकन छात्र हरिओम कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा में विवि की ओर से सौ अंक के पेपर का 50 अंक के आधार पर मूल्यांकन कर दिया था। इस कारण ही कॉलेज के 54 छात्र-छात्राएं परीक्षा में फेल हो गए थे। कॉलेज प्रबंधन से प्रश्नपत्र का पुनर्मूल्यांकन कराने की मांग की थी कार्रवाई न होने पर उन्होंने विवि के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से शिकायत कर समस्या का समाधान कराने की मांग की थी।

सौ की जगह केवल 50 अंक से परीक्षा का मूल्यांकन करने के कारण 54 छात्र फेल हो गए थे। छात्रों की मांग पर विवि के कुलपति और • परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया गया था। अब विवि की ओर से व पुनर्मूल्यांकन कराने के बाद परीक्षाफल घोषित किया है। परीक्षा में सभी छात्र पास हो गए हैं।- डॉ. राजलक्ष्मी, प्राचार्य एसपीसी डिग्री कॉलेज

बागपत एसपीजी कॉलेज के एलएलबी के छात्रों को फेल नहीं किया गया था। इस कॉलेज के छात्रों की जिस शिक्षक ने कॉपी चेक की थी. उसने छात्रों को 50 पूर्णांक के हिसाब से नंबर दे दिए थे, लेकिन 100 पूर्णांक के हिसाब से नंबर देने थे। बाद में जब री- चेकिंग कराई गई तो 100 नंबर के पूर्णांक के हिसाब से छात्रों को नंबर प्रदान किए गए। इससे सभी के अच्छे नंबर आए हैं।- धीरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय

Share.

About Author

Leave A Reply