Wednesday, October 23

जगदीश शरण राजवंशी कन्या इन्टर कालेज के संस्थापक जगदीश शरण जी की याद में मनाया स्थापना समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रस्तुति को उपस्थितों ने सराहा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 अक्टूबर (प्र) । शहर के मुख्य बाजार बेगमपुल पर स्थित प्रतिष्ठित कन्या विद्यालय जगदीश शरण राजवंशी कन्या इन्टर कालेज के संस्थापक लाला जगदीश शरण राजवंशी के जन्म दिवस पर आज नैन अभिराम और आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। यहां की प्रधानाचार्य श्रीमति रीना देवी की देखरेख तथा ईमानदार व जिम्मेदारियों के प्रति सर्मपित मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट के मार्ग दर्शन में सुबह 10 बजे से धर्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। तद्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लाला जगदीश शरण जी के पौते लेखक प्रशांत मानव एवं वरिष्ठ पत्रकार संपादक सुभाष चंद्रा प्रमुख राजनेता केन्द्र सरकार की कई मंत्रालयों के सदस्य जुझारू वक्ता अंकित चौधरी सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई साधना योग केन्द्र के अध्यक्ष योगेन्द्र जैन आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

शिक्षिका वंदना वर्मा और अनुराधा शर्मा द्वारा प्रशिक्षित स्कूल की बच्चियों द्वारा श्रीमति शंकुतला के सफल संचालन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सीनियर वर्ग की शिक्षा कश्यप तैययबा हुदा तानिया वंशू तयिबा परी ने हिन्दी दिवस निबंधन प्रतियोगिता में तथा निबंधन प्रतियोगिता विषय आत्म निर्भर पर सादिया दिव्या निधि फातमा खान खुशी हालिमा कुरैशी स्वच्छता विषय पर नोनिका अरोड़ा मुस्कान दिव्या गुप्ता अंशु भूमि ताजिम थाल सज्जा पर राधिका निधि शिवानी अंशु परी ज्योति शिवानी राधिका निधि ज्योति अंशु प्रियांशी कलश सज्जा में हिमांशी प्रिया निधि परी हिमागी ज्योति मेहंदी में सादिया राशिक सिमरन ताजिम भूमि जोया आदि ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राऐं अंशु भूमि ताजिम तनिष्का सोनकर अक्षर डैडवाल कुमारी सिमरा हलिमा जरीन दिव्या गुप्ता मुस्कान निधि शर्मा राधिका और नोनिका आदि क्रम अनुसार सफलता प्राप्त करने में सफल रही। आज अतिथियों ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें देश के विकास आदि में प्रेरणास्रोत रही रानी अहित्याबाई होल्कर रानी लक्ष्मीबाई और गुरूओं के बलिदान की गाथाऐं सुनाने के साथ ही बच्चियों को प्रेरित करने का काम किया।

इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने बड़े ही मेहनत से एक प्रदर्शिनी आयोजित की जिसमें स्वच्छता आदि विषय को बड़ी सफलता से उभारा गया। इस नैना और मनभावन प्रर्दशनी की प्रशंकों द्वारा खुलकर प्रशंसा की गई। इस स्थापना दिवस समारोह को भव्य व सफल बनाने में प्रधानाचार्य श्रीमति रीना देवी, श्रीमति मीनू रानी, श्रीमति अनुराधा शर्मा, श्रीमति अर्चना सागर, श्रीमति रूचिका तोमर, श्रीमति कविता, श्रीमति वंदना वर्मा, राखी राठौर, श्रीमति शकुंतला सैनी, रितु रानी, रूचि, ज्योति रानी, सुजाता, कोमल, रश्मि वर्मा, नवीन कुमार गोयल, बिजेन्द्र, बालकिशन, पुष्पा आदि का सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply