Sunday, December 22

आर के बी फाउंडेशन परिवार ने किया मेरठ कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ मनोज रावत का स्वागत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 अक्टूबर – आज आर के बी फाउंडेशन की और से मेरठ कॉलेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ मनोज रावत का स्वागत और अभिनंदन किया गया । चित्र में श्री मनोज रावत को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित करते आर के बी फाउंडेशन के संस्थापक मजीठिया बोर्ड यु पी के पूर्व सदस्य अंकित बिशनोई एवं सोशल मीडिया एसोसिएशन एस एम ए के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिशनोई नज़र आ  रहे है ।

इस मौके पर पूर्व मेजर जनरल श्री राजीव एडवर्ड , विद्या यूनिवर्सिटी प्रेस लिमिटेड के श्री प्रदीप जैन ,तिलक पुस्तकल एवं वाचनालय  के सचिव चौधरी यशपाल सिंह, अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री बृजभूषण गुप्ता ,कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा, इनकम टैक्स बार के पूर्व अध्यक्ष के.के गर्ग,आई एम ए यू पी के पूर्व अध्यक्ष डॉ एम के बंसल आदि ने भी श्री रावत को इस उपलब्धि के लिए अपने शुभकामनाए दी है ।

Share.

About Author

Leave A Reply