Saturday, July 12

दीपावली पर एक दीपक नशे के विरूद्ध अवश्य जलाएं: डॉ. देवेंद्र शर्मा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 19 अक्टूबर (सूवि)। एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत गत दिवस अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग डॉ. देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सर्किट हाऊस से विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग डॉ. देवेंद्र शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान की शपथ दिलाने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि देश के युवा देश का भविष्य होते हैं, स्कूली छात्र-छात्राओ व युवाओ को नशे से मुक्त रखने के लिए प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से प्रयास किये जा रहे हैं।

अध्यक्ष ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि स्कूलों के 100 मीटर की परिधि के अंतर्गत किसी भी तंबाकू सिगरेट आदि की दुकान नहीं होनी चाहिए। 21 वर्ष से कम आयु के बच्चों के द्वारा मादक पदार्थ की बिक्री न की जाये। बच्चों के द्वारा भांग, ड्रग जैसी दवाइयां की बिक्री भी नहीं हो। उन्होने कहा कि समस्त विभागो की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये देश के भविष्य को नशा मुक्त बनाये जाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। स्कूलों में प्रहरी क्लब की स्थापना की जा रही है जिससे बच्चों को नशे से दूर रखा जा सके। नशा बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को किस तरीके से नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है, नशे के प्रति जागरूक करने हेतु शिक्षको को भी इस अभियान से जोडा गया है ताकि शिक्षण के दौरान नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बच्चो को बताया जा सके। अध्यक्ष ने जनपदवासियो से अपील करते हुये कहा कि दीपावली पर ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ एक दीपक अवश्य जलायें।
बच्चो की भिक्षावृत्ति के संबंध में उन्होने कहा कि ऐसे बच्चो के लिए भिक्षा से शिक्षा की ओर कार्यक्रम चलाया जा रहा है और उन बच्चो को स्पान्सर्स योजना से जोडा जा रहा है।

मेरठ सहित प्रदेश के बच्चे नशे से मुक्त हो और मानसिक, शारीरिक रूप से स्वस्थ बने यही हमारा उद्देश्य है, इसी को ध्यान में रखते हुये समग्रता के साथ कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान अब जागरण से प्रकटीकरण की ओर है, जो कि आज विशाल रैली के रूप में देखा जा सकता हैं। अभियान में समस्त विभाग एवं ऐसे जनसमुदाय को जोडा गया है जिनका प्रभाव एक बडे वर्ग पर पडता है, जागरूकता एवं अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से लक्षित वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) ब्रजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, अपराध, प्र0 जिला प्रोबेशन अधिकारीध्जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मद्यनिषेध अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं, परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक, एनसीसी स्काउट गाइड के साथ ही प्रशासन के समस्त विभागों के अधिकारियों बाल कल्याण समिति जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई, महिला थाना व समस्त थानों के प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply