मेरठ 11 जून (प्र)। परिवहन निगम ने धार्मिक स्थलों के लिए बसों का बेड़ा बढ़ा दिया है। गर्मियों की छुट्टियों में सैलानियों को हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर जाने और आने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बसों में यात्री फुल चल रहे हैं। परिवहन निगम के अधिकारियों का दावा है कि बसों में बढ़ी यात्रियों की संख्या का विभाग को फायदा पहुंच रहा है।
मेरठ सोहराब गेट बस अड्डे से कोटद्वार, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून के लिए रोडवेज बसें चलती हैं। सरकारी व स्कूलों की छुट्टी हों या फिर शादी का सीजन हर साल जून माह में हिल स्टेशन की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। एक सप्ताह से रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद परिवहन निगम ने हिल स्टेशन के लिए चलने वाली बसों की संख्या बढ़ा दी है।
सोहराब गेट डिपो से बरेली के मनोना धाम के लिए रोडवेज बस चलाई गई है। मनोना धाम श्याम बाबा के मंदिर के लिए जाना जाता है। इस समय श्याम बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रोडवेज के अधिकारियों की मानें तो जरूरत पड़ने पर एक से अधिक बस भी चलाने की तैयारी है।
जाम के कारण बस से कर रहे हैं यात्रा
दिल्ली से मेरठ होकर हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, देहरादून जाने वाले यात्री जगह-जगह टोल और हिल स्टेशनों पर जमा से बचने के लिए अपने वाहनों को छोड़ बसों में यात्रा करना पसंद कर रहे हैं। परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो दिल्ली, नोएडा से आने वाले परिवार कारों से मेरठ पहुंच रहे हैं और यहां से हिल स्टेशन जाने के लिए रोडवेज बसों में यात्रा कर रहे हैं। जिसका सीधा फायदा यात्रियों को ही नहीं बल्कि विभाग को भी पहुंच रहा है।
रोडवेज आरएम संदीप नायक का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों में हिल स्टेशन और धार्मिक स्थलों की तरफ यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। यात्रियों की संख्या के आधार पर विभाग बसों की व्यवस्था करता है। सबसे अधिक यात्री कोटद्वार, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून के लिए बढ़े हैं। इसलिए मेरठ डिपो से आधा दर्जन अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। सोहराब गेट डिपो से बरेली के मनोना धाम खाटू श्याम मंदिर के लिए बस लगाई हुई है।