मेरठ 11 जून (प्र)। सीएम ग्रिड में अब मेरठ शहर की प्रमुख सड़कों के कायाकल्प की उम्मीद जग गई है। जहां एक सड़क गांधी आश्रम से तेजगढ़ी पर काम चल रहा है। तीन सड़कों के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। अब तीन और सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। अब 18 महीने में शहर की कुल सात सड़कों को फर्राटेदार बनाया जाएगा।
शासन की ओर से जारी नए आदेश के तहत बागपत रोड से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए दिल्ली रोड, सर्किट हाउस से मोहनपुरी नाला होते हुए गांधी आश्रम चौराहा तक और गोल मंदिर से भोलेश्वर मंदिर, सेन्ट्रल मार्केट होते हुए पीवीएस रोड तक की सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इन तीन सड़कों के निर्माण पर 86 करोड़ पांच लाख से अधिक खर्च होंगे। पहली किश्त के तौर पर 30 करोड़ 21 लाख रुपये भी जारी करने का आदेश हो चुका है। वहीं, 72 करोड़ 12 लाख की लागत से तीन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। 43 करोड़ की लागत से गांधी आश्रम से तेजगढ़ी तक की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस तरह 200 करोड़ से अधिक की लागत से अब मेरठ शहर में सात सड़कों का निर्माण होने जा रहा है।
392 कार्यों का आदेश
उधर, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों में जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए बोर्ड फंड के अन्तर्गत प्रथम चरण में 392 विकास कार्यों का आदेश जारी कर दिया गया है। इन 392 कार्यों पर 42 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बेंगलुरु, चेन्नई की स्मार्ट रोड की तर्ज पर होगा निर्माण
मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत शहर की सात सड़कें बेंगलुरु और चेन्नई की स्मार्ट रोड की तर्ज पर बनेंगी। सड़क के दोनों ओर साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा, जिसके नीचे ही नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएंगी। सड़क पर मोटरसाइकिल, कार व अन्य वाहन चलेंगे। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि नाली, बिजली या पीने के पानी संबंधी कोई खराबी आने पर सड़क खोदनी नहीं पड़ेगी। यातायात प्रभावित नहीं होगा।
सीएम ग्रिड में चयनित सात सड़कें
● गांधी आश्रम से तेजगढ़ी तक
● कमिश्नरी चौराहा से बच्चा पार्क चौराहा
● कमिश्नर आवास चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा
● गढ़ रोड से रंगोली मंडप होते हुए हापुड़ रोड
● बागपत रोड से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए दिल्ली रोड
● सर्किट हाउस से मोहनपुरी नाला होते हुए गांधी आश्रम चौराहा
● गोल मंदिर से भोलेश्वर मंदिर, सेन्ट्रल मार्केट होते हुए पीवीएस रोड