Sunday, December 22

4 नवंबर को रोटरी 3100 की पेन्टिंग प्रतियोगिता, ढाई सौ स्कूल लेंगे भाग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 नवंबर (प्र)। विधान परिषद सदस्य डा0 सरोजनी अग्रवाल एवं रोटरी 3100 के गर्वनर अशोक गुप्ता की गरिमामय मौजूदगी में आगामी 4 नवंबर को सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित रोटरी क्लब 3100 की अमृत कला प्रतियोगिता तथा रोटरी इन्टरनेशनल की जिला साक्षरता समिति के अध्यक्ष रोटेरियन हेमंत अग्रवाल के सद् प्रयासों से गत दिवस ओलीविया होटल में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। जिसमें मौजूद अतिथियों ने आगामी 4 तारीख को आयोजित प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें पश्चिमी यूपी के मेरठ मुरादाबाद अमरोहा बुलंदशहर खुर्जा मुजफ्फरनगर शामली सरधना बिजनौर हसनपुर चंदौसी सियोहारा भरिता ग्राम अमरोहा बड़ौत खतौली कंधला बबराला कोटद्वार आदि के ढाई सौ स्कूलों के 2500 छात्र छात्राऐं भाग लेकर अपनी पेन्टिंग का प्रदर्शन करेंगे। बीते दिवस पत्रकार सम्मेलन में कुछ पेन्टिंग भी प्रदर्शित की गई जिसका भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ठाकुर प्रतीक सिंह रोटेरियन संजय गोयल गलैक्सी आशीष धस्माना कपिल अग्रवाल विभोर अग्रवाल सरदार सुरजीत सिंह समरपाल सिंह आदि ने जिनकी सराहना करते हुए अच्छे आयोजन के लिए श्री हेमंत अग्रवाल की भी प्रशंसा की। पूर्व रोटरी गर्वनर श्री गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट पूर्व रोटरी गर्वनर डा0 ब्रजभूषण आदि ने भी इस आयोजन की सफल कामना करते हुए आयोजन के अध्यक्ष रोटेरियन हेमंत अग्रवाल की प्रशंसा की। और कहा कि 4 नवंबर का आयोजन अत्यंत सफल रहेगा। पत्रकार सम्मेलन में प्रदर्शित पेन्टिंग में विकास आदि कार्यों को भी महत्व दिया गया। हेमंत अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल करेंगे मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर जिलाधिकारी दीपक मीणा कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहेंगे। रोटेरियन संजय जैन गलैक्सी ने बताया कि प्रदर्शनी में 31 टॉप पेन्टिंग चुनी जाएगी जिनमे से पहले स्थान के लिए 11 और दूसरे अथवा तीसरे के लिए 10-10 पेन्टिंग चुनी जाएगी और इनके सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। ठाकुर प्रतीक सिंह ने बताया कि रेपिड रेल स्वच्छता अभियान श्रीराम मंदिर की भव्यता आदि विषयों को प्रतियोगियों ने महत्वपूर्ण तरीके से स्थान दिया जाएगा। (प्रस्तुतिः पत्रकार अंकित बिश्नोई)

Share.

About Author

Leave A Reply