मेरठ 25 जुलाई (प्र)। दौराला क्षेत्र के सकौती में श्री मनोकामना पूर्ण मंदिर में पूर्व प्रधान के पोते को प्रवेश नहीं देने का मामला गुरुवार को भी शांत नहीं हुआ। गुस्साए व्यापारियों ने गुरुवार को विरोध में बाजार बंद रखा। उधर, दोपहर के समय पूर्व प्रधान के बेटे ने मंदिर के बाहर बने द्वार को बुलडोजर से तोड़ दिया। जिसके बाद शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक की ओर से थाने में राकेश, योगेश, विक्की, सैंकी, दीपक व सौरभ के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने उक्त छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
व्यापार संघ अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात पूर्व प्रधान रणवीर का पोता बादल कांवड़ लेकर सकौती पहुंचा था। आरोप है कि आइपीएल शुगर मिल सकौती के सुरक्षा गार्ड ने मंदिर के कपाट बंद होने की बात कहते हुए उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया । बुधवार को व्यापारियों और ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने इस पर विरोध जताया। गुरुवार को विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और मंदिर सार्वजनिक होने की बात कही। बादल के पिता राकेश ने बुलडोजर लाकर मंदिर के बाहर का द्वार तोड़कर उस पर लिखा मिल का नाम हटा दिया। आरोप है कि मिल मंदिर पर अपना हक जताना चाहता है, जबकि 1979 से यहां मंदिर बना हुआ है व मिल ने यह जमीन 2012 में ली है। मंदिर पर आइपीएल शुगर मिल ने अपना नाम लिखवा दिया। जिसके बाद व्यापारियों व पूर्व प्रधान ने मिलकर बोर्ड को हटा दिया। पुलिस ने मौके से बुलडोजर को सीज करते हुए व्यापारियों की तलाश में दबिश भी दी है।
सकौती आइपीएल शुगर मिल प्रधान प्रबंधक दीपेन्द्र कुमार खोखर का कहना है कि आवासीय कालोनी में कुछ लोग शराब पीकर माहौल खराब करते हैं। कालोनी और मंदिर का गेट अलग है। जिस तरह से तोड़फोड़ की गई है, उसको लेकर पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है। मिल के पास समस्त भूमि के दस्तावेज हैं। जिसको दिक्कत है, सामने आकर बात करे ।
दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह का कहना है कि आइपीएल शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक की ओर से नामजद तहरीर मिली है। पुलिस ने बुलडोजर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।